जम्मू कश्मीर में खुद को नौकरशाह (Bureaucrat) बताकर कई लोगों को ठगने के आरोप में एक निलंबित (Suspended) पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। दंपति की पहचान मन मोहन गंजू और उनकी पत्नी आयुष कौल गंजू के रूप में हुई है। वे श्रीनगर के भगत के निवासी हैं और उन्होंने कथित तौर पर नौकरी, ट्रांसफर (Job and Transfer) और बाकी लाभ देने का वादा करके कई लोगों से लाखों की ठगी की है।

पति ने खुद को IPS और पत्नी को IAS अफसर बताकर की लोगों से ठगी

श्रीनगर पुलिस के अनुसार, कई लोगों को फंसाने के लिए मन मोहन गंजू ने खुद को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) का अधिकारी बताया, जबकि उसकी पत्नी ने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी बताया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उनके पास से फर्जी नियुक्ति पत्र और स्थानांतरण आदेश बरामद किए हैं। इसमें गंजू के खुद का आईपीएस में शामिल होने का सरकारी आदेश भी शामिल है।

निलंबित पुलिस अधिकारी है आरोपी मन मोहन गंजू, तीन पीड़ित ने की रिपोर्ट

पुलिस ने कहा, “मन मोहन गंजू एक निलंबित पुलिस अधिकारी है। उनके आईपीएस में शामिल होने के आदेश सहित कई फर्जी स्थानांतरण और नियुक्ति आदेशों वाले लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिए गए। उनके घर से नकदी, आभूषण और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए।” पुलिस ने कहा कि अब तक तीन पीड़ित लोग दंपति की धोखाधड़ी की रिपोर्ट करने के लिए आगे आए हैं, लेकिन यह साफ नहीं किया गया कि गंजू को पुलिस फोर्स से क्यों और कब निलंबित किया गया था।

ठग के खिलाफ शिकायत के लिए आगे आएं- श्रीनगर पुलिस की रिपोर्ट की अपील

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, “अब तक तीन पीड़ित सामने आए हैं। उन्होंने इस दंपति द्वारा की गई धोखाधड़ी की रिपोर्ट की है। उन पीड़ितों को रिपोर्ट करना चाहिए कि जिन्हें इस ‘धोखेबाज़ दंपति’ ने ठगा है।”

पहले एक महाठग ने सरकार से जेड-प्लस सुरक्षा कवर और आधिकारिक टूर का लिया था लाभ

इससे पहले जम्मू कश्मीर में गुजरात के एक शख्स ने खुद को प्रधान मंत्री कार्यालय के अधिकारी के रूप में पेश कर सरकार से जेड-प्लस सुरक्षा कवर और बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी के साथ कश्मीर घाटी का दौरा करने और पांच सितारा होटलों में आधिकारिक प्रवास का लाभ उठाया था। आरोपी किरण पटेल को गिरफ्तार किए जाने के कुछ महीनों के भीतर ही जम्मू कश्मीर में यह ठगी का दूसरा बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया आया है।

धोखेबाज किरण भाई पटेल ने खुद को पीएमओ का सीनियर अफसर बताकर दिया था चकमा

धोखेबाज किरण भाई पटेल खुद को पीएमओ का एक वरिष्ठ अधिकारी बताकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन और उसके सुरक्षा ढांचे को चकमा देने में कामयाब रहा था। इस साल श्रीनगर की अपनी दो यात्राओं के दौरान पटेल ने सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी की थी। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन यात्राओं और बैठकों की तस्वीरें शेयर कर खुद को काफी महत्वपूर्ण अधिकारी साबिक करने की कोशिश की थी।

PMO में टॉप अफसर होने का झांसा, Jammu Kashmir में गिरफ्तार हुआ Gujarat का Kiran Patel,माजरा क्या है? Video