महाराष्ट्र के पुणे में केली नामक कोरियन व्लॉगर के साथ लाइव वीडियो में बदसलूकी की गई। केली के यूट्यूब पर 1.69 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि एक अकेली महिला यात्री के रूप में भारत में यात्रा… इन दिनों वे पुणे में घूम रही थीं। वे सड़क पर चलते हुए वीडियो बना रही थीं। तभी अचानक कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बदसलूकी की। एक शख्स ने अचानक केली के गले में हाथ डाल दिया और गलत ढंग से छूकर उन्हें असहज महसूस करवाया।
घटना के बाद केली ने कहा कुछ लोगों की हरकतों से भारत को जज न करें
दरअसल, केली नाम की महिला ने कुछ दिन पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की थी। वीडियो की शुरुआत में केली कह रही थीं कि आप जहां भी यात्रा करें आपका बुरे लोगों से पाला पड़ सकता है। हालांकि घटना के बाद केली ने कहा कि कुछ लोगों ही इस हरकत से आप भारत के लोगों का आंकलन न करें।
लोकल लोगों से बातचीत के दौरान हुई घटना
केली ने यह भी कहा कि कुछ भारतीय लोगों ने यह भी कहा कि वह “चीनी” दिखती हैं। लाइव व्लॉग में केली कह रही थीं कि यह जगह काफी साफ है। वे कई दुकानों पर गईं और इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने बात करने लगीं। कुछ दुकानों के पास लोगों ने उनके साथ फोटो खींचने के लिए घेर लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने केली के साथ बदसलूकी भी की। इसी दौरान एक शख्स ने केली के गले में हाथ डाल दिया और उनके साथ बदसलूकी की। इससे केली असहज हो गईं और तुरंत वहां से दूर हो गईं। घटना के बाद केली ने कहा कि मुझे यहां से भागना होगा। अलविदा, नमस्ते। मुझे लोगों को गले लगाना पसंद है मगर मुझे असहज महससू हुआ।
इसके बाद उनके लाइव व्लॉग पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि अजनबियों को गले न लगाने दें और सुरक्षित रहें। दूसरे यूजर ने लिखा कि भारतीय होने के नाते इस घटना पर अफसोस है। भारत की ओर से ढेर सारा प्यार।