दिल्ली की पत्रकार सौम्या विश्वनाथन को 15 साल बाद इंसाफ मिलने वाला है। उनके माता-पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए 15 सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। कोर्ट ने इस मामले में सभी 5 आरोपियों को दोषी करार दिया था। इनमें से 4 को हत्या-मकोका और एक को मकोका के तहत दोषी ठहराया गया है। इन की सजा पर 7 नवंबर को सुवाई होनी है। रिपोर्ट के अनुसार, एक आरोपी ने पत्रकार सौम्या विश्वनाथ के माता-पिता से मुलाकात कर उनसे माफी मांगी थी। उसने कहा था कि उनकी बेटी की मौत सिर्फ एक गलती के कारण हुई।

सौम्या विश्वनाथन की मां माधवी विश्वनाथन ने बताया आरोपी ने मांगी थी माफी

दरअसल, इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए सौम्या विश्वनाथन की मां माधवी विश्वनाथन ने कहा कि कई साल पहले उनकी बेटी की हत्या के दोषी ने उनके पति से संपर्क कर माफी मांगी थी।

सौम्या के माता-पिता का कहना है कि वे यह सब खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि दोषियों को कठिन से कठिन से सजा मिले। इस मामले को 15 साल से अधिक हो गए हैं।

माधवी विश्वनाथन ने कहा, “मुझे याद है कई साल पहले जब हम कोर्ट आए थे तो रवि कपूर ने मेरे पति से कहा था…’माफ कर दीजिए अंकल, गलती हो गई… मैं तो डराना चाहता था, गोली लग गई।’ उसे डराया लेकिन गोली चला दी…”।

2008 में की गई थी हत्या

दरअसल, टीवी पत्रकार सौम्या विश्वनाथन 2008 में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मामले में 5 दोषियों की सजा पर कोर्ट 7 नवंबर को अपना आदेश सुनाएगी। हत्या वाले दिन वे ऑफिस से घर लौट रही थीं। उनकी लाश कार में मिली थी। वे हेडलाइंस टुडे की पत्रकार थीं। पहले लगा था कि उनका एक्सीडेंट हुआ है मगर जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई तो पता चला कि उनके सिर में गोली मारी गई थी। फिलहाल अब दोषियों की सजा पर कोर्ट में 7 नवंबर को सुनवाई होगी। इस दिन का सौम्या के माता-पिता को 15 सालों से इंतजरा है। वे कबसे न्याय की उम्मीद लगाकर बैठे हैं।