उत्तर प्रदेश के सोनपुर से शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 19 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया है। खबर सामने आते ही हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

दरअसल, जिले में पुलिस ने 19 साल की एक युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के लिए पांच आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि जिले के एक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने 30 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी 19 साल की बेटी 28 नवंबर की रात से लापता है।

अधिकारी ने बताया कि इस सूचना पर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर युवती को मंगलवार को बरामद कर लिया गया। त्रिपाठी ने पीड़िता के हवाले से बताया कि नीरज यादव, उमेश यादव, श्याम सुंदर यादव, विमलेश पासवान और बिंदू गुप्ता उसे घर से उठाकर ले गए तथा सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

अधिकारी ने आगे बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना से इलाके के लोगों में रोष है। अभी आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Ghaziabad News Raju Case: गाजियाबाद में 31 साल के बाद बेटे के मिलने की खुशी में मां नजर उतार रही थी, मन्नते मांग रही थी। पिता सीने से लगा रह थे इसी बीच देहरादून का एक शख्स यूट्यूब पर कमेंट करता है फिर सभी सन्न रह जाते हैं।