यूपी के मुजफ्फरनगर में एक बेटे ने पैसे की खातिर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार ने मीडिया को बताया कि फुगाना थाना क्षेत्र के करौंदा महान गांव में सोमवार देर रात पैसे के विवाद में शिवराज (52) की उसके बेटे सूरज ने घर में गोली मारकर हत्या कर दी। कुमार ने बताया कि पुलिस ने सूरज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद सूरज फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि मृतक के भाई मनोज कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पैसे के विवाद के बाद उसके भाई शिवराज की उसके बेटे सूरज ने गोली मारकर हत्या कर दी। तहरीर में यह भी आरोप है कि सूरज ने अपनी बहन को घटना के समय एक कमरे में बंद कर दिया था। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मेरठ में महिला की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

मेरठ दौराला में मंगलवार को एक महिला की बाइक सवार ने दिनदहाड़े कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) कमलेश बहादुर ने बताया कि मवीमीरा गांव में 28 साल की सोनी अपने भाई अनुज के घर से निकलकर पैदल जा रही थी। जब वह बड़े मंदिर के पास पहुंची तभी बाइक से आए एक युवक ने उस पर गोलियां चला दीं। बहादुर ने आगे बताया कि गम्भीर रूप से घायल सोनी को मोदीपुरम के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि करीब 8 साल पहले सोनी की शादी मुजफ्फरनगर के जानसठ के सतेन्द्र से हुई थी लेकिन कुछ विवाद के चलते उनके बीच तलाक हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार उसके बाद सोनी नाजिम नाम के लड़के के साथ रह रही थी। इसी साल 28 नवम्बर को उसने मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली क्षेत्र में रहने वाले रविंद्र के साथ शादी की थी। इन दिनों वह अपने मायके आई थी। बहादुर ने बताया कि सोनी की हत्या के पीछे उसके पहले पति का हाथ होने का शक है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।