Haryana Former Minister’s Son Suicide: हरियाणा के पूर्व मंत्री मांगेराम राठी (Mangeram Rathi) के बड़े बेटे 55 साल के जगदीश राठी ने कथित रूप से जहर खाकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। इस मामले में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत छह लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। मामले की जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इन लोगों के खिलाफ जगदीश राठी को खुदकुशी के लिए उकसाने और मजबूर करने का आरोप है।

Postmartem Report का इंतजार कर रही पुलिस

एसपी वसीम अकरम (SP Waseem Akram) ने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी भी आरोपियों में शामिल हैं। उनके खिलाफ भी आरोपी के तौर पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले पर नफे सिंह राठी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। एसपी अकरम ने कहा कि जगदीश राठी ने जहर खाकर जान दी थी। उन्होंने कहा, “पोस्टमॉर्टम (Postmartem) के बाद सारी रिपोर्ट मिल जाने पर ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन फिलहाल मौत की वजह जहर (Poison) ही लग रही है।”

26 दिसंबर को जगदीश ने बनाया था Audio Clip

शुरुआती जांच के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगदीश राठी के परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी (Property Deal) से जुड़े एक मामले में कुछ आरोपी जगदीश को लगातार परेशान कर रहे थे। इसके चलते जगदीश बेहद तनाव में थे। जगदीश ने 26 दिसंबर, 20222 को इस मामले में एक ऑडियो क्लिप (Audio Clip) भी बनाई थी। वायरल ऑडियो क्लीप में उन्होंने आरोप लगाया था कि ये लोग (सभी आरोपी) उन्हें परेशान कर रहे हैं। अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो यही लोग ज़िम्मेदार होंगे।

Viral Audio Clip में क्या है

जगदीश राठी ने वायरल ऑडियो क्लिप में INLD प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी, उनके भांजे सोनू, एक पुलिसकर्मी और दो पटवारियों पर धोखे से उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश और जान का खतरा होने जैसे गंभीर आरोप लगाए। जगदीश ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) और गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की थी। जगदीश कहा था कि ये लोग उस पर दबाव बना रहे हैं। इसके चलते वे आत्महत्या (Suicide) तक करने पर मजबूर हो सकते हैं।

जगदीश के बेटे के बयान और ऑडियो क्लिप के आधार पर FIR

पुलिस सुपरिंटेंडेंट वसीम अकरम ने कहा कि पुलिस की ओर से उन्हें उस वक्त शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत नहीं दी थी। बुधवार शाम को उन्होंने खुदकुशी (Suicide) कर ली। इस मामले में जगदीश के बेटे गौरव के बयान और वायरल ऑडियो क्लिप के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस (FIR) दर्ज कर लिया गया है। वहीं बहादुरगढ़ शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि इस मामले की गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। आरोपियों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी (Arrest) नहीं हुई है।