पंजाब के पटियाला क्षेत्र से एक सनीसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पातड़ां के कांगथला गांव में एक बेटे पर आरोप है कि उसने नशे की खातिर दो आरोपियों के साथ मिलकर मां और सौतेले भाई की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने मां के शव के टुकड़े किए और तेल छिड़ककर घर में ही जला दिया। इतना ही नहीं उसने भाई के केश काट दिए और उसकी लाश को कैथल-खन्नौरी ड्रेन में फेंक दिया ताकि उसकी लाश को कोई पहचान ना पाए। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, बेटे पर आरोप है कि उसने दो साथियों के साथ मिलकर अपनी मां व सौतेले भाई पर धारदार हथियार से वार करके बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि आरोपी गुरविंदर सिंह करीब 20 साल का है। वह नशा करने का आदि है। उसकी मां उसे नशा करने से मना करती थीं। वह अक्सर उनसे नशीले पदार्थ खरीदने के लिए पैसे मांगा करता था। वे उसे ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे देने से मना करती थीं। छोटा भाई भी गुरविंदर को नशा करने से मना करता था। इसलिए उसने दोनों की हत्या कर दी। वहीं पातरां थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह ने कहा कि आरोपी और हत्या में उसकी मदद करने वाले उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस का कनहा है कि शनिवार देर शाम को पटियाला जिले के पटरान के कांगथला गांव में एक नशेड़ी ने अपनी मां की तेज धार वाले हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने मां के शरीर के टुकड़े कर दिए और अपने घर में ही आग लगाकर जलाता रहा।

इस मामले में पाट्रान स्टेशन हाउस अधिकारी मनप्रीत सिंह ने कहा कि आरोपी और हत्या में उसकी मदद करने वाले उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों ने घर से धुंआ उठता देखा। उन्हें कुछ जलाने की बदूब आ रही थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है और घर से नमूने लेने के लिए एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

वहीं मृतक के ममेरे भाई भगवान सिंह ने कहा कि गुरविंदर ने परमजीत कौर की हत्या कर दी और अपराध को छिपाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लकड़ी के टुकड़े जमा कर उस पर मिट्टी का तेल डाल शव को जलाने की कोशिश की।

इतना ही नहीं उसने अपने सौतेले भाई जसविंदर की भी हत्या कर दी वह पिछले सप्ताह लापता बताया गया था। पुलिस ने जसविंदर का शव एक नहर से बरामद किया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया क्योंकि किसी ने उसके शव के लिए दावा नहीं किया। आरोपी ने उसे नहर में फेंकने से पहले उसके केश (बाल) काट दिए थे ताकि उसकी पहचान ना हो सके।

क्राइम सीन पर मिली जली हुई हड्डियां

अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर में खून के धब्बे, जली हुई हड्डी और कुछ कपड़े कोने में पड़े थे। क्राइम सीन ऐसा था कि पुलिस में दंग रह गई। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी गुरविंद परमजीत कौर के पहले पति का बेटा था। पहले पति के विदेश से ना लौटने पर परमजीत कौर ने दूसरी शादी की थी। उनके दूसरे पति से जसविंदर का जन्म हुआ था। कुछ सालों पहले दूसरे पति की मौत हो गई थी। वे अपने दोनों बेटों के साथ रहती थीं। फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है।