उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक बेटे ने अपनी मां की गर्दन इसलिए काट दी क्योंकि वह उसके नाम पूरी जमीन नहीं कर रही थी। इतना ही नहीं मां की गर्दन धड़ से अलग करके बेटा उसका सिर लेकर फरार हो गया और खेत में जाकर बैठ गया। जब गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी, उसके बाद भारी संख्या में फोर्स पहुंची और फिर आरोपी को पकड़ा गया।
जमीन के लिए बेटे ने की मां की हत्या
सीतापुर के तालगांव थाना इलाके के मिर्जापुर निवासी दिनेश पासी ने अपनी मां की हत्या केवल जमीन के लिए कर दी। दिनेश पासी की मां कमला देवी के नाम 6 बीघा जमीन थी। दिनेश इसे अपने नाम करवाना चाहता था। जबकि उसकी मां 6 बीघा में से दो बीघा अपने नाम करना चाहती थी, जबकि बचे हुए 4 बीघा अपने बेटे के नाम करने को तैयार थी। लेकिन यह बात दिनेश को नागवार गुजरी।
दिनेश शराब पीकर घर आया और जमीन के लिए अपनी मां से बहस करने लगा। बहस करने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी बढ़ने लगी और इसी बीच दिनेश गुस्सा हो जाता है। दिनेश ने गुस्से में गंड़ासा उठाया और अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद वह अपनी मां का सिर लेकर गांव में अपने खेत में जाकर बैठ गया। जब गांव वालों ने दिनेश की मां का शरीर देखा तो लोग दहशत में आ गए।
लोगों ने पुलिस को सूचना दी और भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू हुई। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की तो दिनेश अपनी मां का सिर लेकर एक खेत में बैठा मिला। पुलिस ने तुरंत दिनेश को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे गिरफ्तार
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब हत्याकांड के चार दिन बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड से जुड़े दो आरोपियों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। रोहित राठौड़ और नितिन फौजी नाम के दो लोगों ने सुखदेव की गोली मारकर हत्या की थी। अब पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार किया है।