झारखंड के पलामू के पाटन थानांतर्गत जागोडीह गांव में एक दिल को दुखाने वाली घटना सामने आई है। ऐसी घटनाओं के बारे में जानकर मन में गुस्सा भर आता है। असल में यहां 20 साल की एक लड़की शादी नहीं करना चाहती थी। इसलिए उसके बाल काटकर, कालिख पोतकर, जूते चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया फिर मारपीट कर जंगल में छोड़ दिया गया। रूह को कंपा देने वाली इस घटना के बारे में सुनकर लोग थू-थू कर रहे हैं।

भाभी ने काटे बाल और पोती कालिख

हैरान करने वाली बात यह है कि इन सबमें उसके अपने परिवार के लोग ही शामिल थे। उसके चचेरे भाई की शह पर सब हुआ। इतना ही नहीं उसकी अपनी भाभी ने ही उसके सिर के बाल काटे औऱ कालिख पोती। रातभर लड़की इधर-उधऱ भटकती रही, सुबह वह रोती बिलखती पुलिस को मिली। फिलहाल युवती को इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

माता-पिता की हो चुकी है मौत

लड़की का कहना है कि उसके माता-पिता की 8 साल पहले मौत हो चुकी है। चचेरा भाई औऱ उनकी बड़ी बहन संपत्ति हड़पना चाहते हैं। इसलिए वे उसकी शादी करवाना चाहते हैं। लड़की का कहना है कि वह शादी नहीं करना चाहती है। परिवार वाले यह बात जानते हुए 19 अप्रैल को बारात बुला ली। उसे शादी नहीं करनी थी इसलिए वह घर से भाग गई। दो दिन बाद जब वह घऱ लौटी तो परिवार के लोगों ने पंचायत बुलाकर उसके साथ क्रूर हरकत की। लड़की का आरोप है कि यह सब उसके चचेरे भाई के कहने पर हुआ है। पंचायत ने तालिबानी फरमान सुनाया जिसके बाद उसके बाल काट लिए गए। कालिख पोती गई और जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।

वहीं पंचायत का मानना है कि लड़की का किसी से प्रेम संबंध चल रहा है इसलिए वह इसलिए वह शादी नहीं करना चाहती है। जबकि किसी के पास इस बात का कोई सबूत नहीं है। ना ही लड़की के प्रेमी के बारे में किसी को कुछ पता है। वहीं लड़की ने भी प्रेम प्रंसग की बात ने इनकार किया है। फिलहाल लड़की के बयान के अधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना से संबंधित लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।