सिद्धू मूसेवाला की हत्या के करीब एक हफ्ते बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि उन्होंने दो शार्प शूटर्स की पहचान कर ली है, जिनके हत्या में शामिल का संदेह है। इसके अलावा, पुलिस कातिलों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। ज्ञात हो कि, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान: जानकारी के अनुसार, मूसेवाला हत्याकांड में हमलावरों की पहचान एक सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई है। जिसमें दो संदिग्ध हमलावरों को बोलेरो में ईंधन डलवाते हुए देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि यह वही बोलेरो है, जिससे सिद्धू मूसेवाला की थार का पीछा किया गया और फिर उन्हें घेरकर मार दिया गया था। अब इन हमलावरों का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। दोनों शार्प शूटर्स हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
हरियाणा का वांछित अपराधी है फौजी: सीसीटीवी फुटेज के जरिए हुई पहचान में प्रियव्रत उर्फ फौजी नाम के एक वांछित अपराधी सामने आया है, जो कि सोनीपत जिले के सिसाना गांव का रहने वाला है। प्रियव्रत उर्फ फौजी पर एक अन्य गैंगस्टर बिट्टू बरोणा के पिता की हत्या का आरोप है और उस पर 25,000 रुपये का इनाम भी रखा गया है। बता दें कि, 18 मार्च को 2021 को सोनीपत में हुए बिट्टू के कत्ल का इल्जाम भी फौजी पर है। वह हरियाणा के कई मामलों में वांछित है।
बप्पियाना गांव का है फुटेज: इसी हत्याकांड में दूसरे शार्पशूटर के रूप में अंकित सेरसा सोनीपत के कुंडली के सेरसा गांव का रहने वाला है। अंकित सेरसा के ऊपर जो भी मामले दर्ज हैं, उनकी पृष्ठभूमि राजस्थान की है। माना जा रहा है कि, सिद्धू हत्याकांड में शामिल बोलेरो गाड़ी में यह दो संदिग्ध भी मौजूद रहे हैं। बताया जा रहा कि दोनों का बोलेरो में डीजल भरवाने वाला यह फुटेज मानसा जिले के बप्पियाना गांव से मिला है। इन दोनों को हत्या से पहले और बाद में मानसा जिले के अलग-अलग हिस्सों में देखा गया था।
क्या बोली पुलिस: सोनीपत के एसएसपी हिमांशु गर्ग ने कहा, प्रियव्रत हरियाणा के कई मामलों में वांछित है, जबकि अंकित का राजस्थान में आपराधिक रिकॉर्ड है। सूत्रों ने कहा कि पंजाब पुलिस की टीमें इन संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। बता दें कि, इससे पहले शुक्रवार को फतेहाबाद से पवन बिश्नोई और नसीब नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।