Sidhu Moosewala murder shooter Deepak Mundi arrested: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder) में कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में छठे शूटर दीपक ​​मुंडी (Deepak Mundi) को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। मुंडी के साथ गिरफ्तार किए गए अन्य दो साथी कपिल पंडित और राजिंदर उर्फ ​​जोकर हैं। इन सभी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल-नेपाल बॉर्डर से हुई है।

मूसेवाला मर्डर केस में वांटेड शूटर दीपक मुंडी अरेस्ट

डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि फरार शूटर दीपक मुंडी को दो सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल में नेपाल सीमा के पास से पकड़ा गया है। मुंडी बोलेरो मॉड्यूल में शूटर था, जबकि कपिल पंडित (Kapil Pandit) और राजिंदर ने हथियार और ठिकाने सहित रसद में मदद की थी। पुलिस ने दीपक मुंडी के बारे में बताया था कि हत्या के बाद दीपक मुंडी बाकी शूटर के साथ गुजरात गया था, लेकिन स्पेशल सेल की टीम के द्वारा दबोचे जाने से पहले ही भुज (गुजरात) के ठिकाने से फरार हो गया था।

तीन महीने से ज्यादा चला ‘ऑपरेशन मुंडी’

मुंडी (Deepak Mundi) की गिरफ्तारी मूसेवाला की हत्या के 104 दिन बाद हुई है। मूसेवाला मर्डर में पुलिस ने छह शूटरों की पहचान की थी, जिन्होंने पंजाबी गायक को मारने के लिए दो मॉड्यूल बनाए थे। इनमें से प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सेरसा (Ankit Sersa) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था, जबकि मनप्रीत सिंह और जगरूप सिंह रूपा को पंजाब पुलिस ने मार गिराया था।

मुंडी के साथी कपिल पंडित-राजिंदर भी गिरफ्त में

एक दूसरे ट्वीट में डीजीपी गौरव यादव (कार्यवाहक) ने कहा कि “पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिद्धू मूसेवाला मर्डर (Sidhu Moosewala murder) में फरार छठे शूटर दीपक ​​मुंडी को 2 सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। दीपक बोलेरो मॉड्यूल में शूटर था, कपिल पंडित और राजिंदर ने हथियारों और ठिकाने सहित रसद में सहायता की थी।”

बंबिहा-बिश्नोई गैंग की रिवेंज किलिंग का नतीजा था मूसेवाला मर्डर

ज्ञात हो कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले (Mansa) के जवाहरके गांव में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड को लेकर SIT ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि मोहाली में अकाली नेता विक्की मिद्दुखेड़ा (Vicky Middukhera) और चंडीगढ़ में गैंगस्टर गुरलाल बराड़ की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई। SIT ने यह भी कहा कि मूसेवाला का मर्डर बंबिहा और बिश्नोई गैंग की रिवेंज किलिंग का नतीजा था। एसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला (Moosewala Murder) के मर्डर केस में दायर की गई चार्जशीट में 36 आरोपियों का नाम शामिल किया है।