पंजाब के सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में एनसीबी कान्‍फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि कनाडा में बैठे लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ को पंजाब लाया जाएगा। पंजाब सरकार ने कनाडा की सरकार से संपर्क किया है। उन्‍होंने कहा है कि पंजाब सरकार ने कनाडा की सरकार से गोल्‍डी को भेजने के लिए कहा है। जल्‍द ही गोल्‍डी बराड़ को पंजाब लाया जाएगा।

पंजाब मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उन्‍होंने कनाडा सरकार से कहा कि अगर गोल्‍डी बराड़ जैसे गैंगस्‍टर उनके देश से डिपोर्ट किया जाते हैं तो वहां गैंगस्‍टरों की संख्‍या भी कम होगी और अपराध भी कम होंगे। वहीं पंजाब पुलिस को गोल्डी के अलावा मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस पर रॉकेट अटैक कराने वाले गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा की भी तलाश है, जो कनाडा में ही बैठा हुआ है। ऐसे में कनाडा से इसे भी डिपोर्ट किया जा सकता है।

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का 29 मई को मानसा में गोलियां मारकर हत्‍या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्‍टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर सिंगर को गोलियां मारने वाले 2 शॉर्पशूटरों का एनकाउंटर कर दिया गया था। सीएम भगवंत मान ने बताया कि गोल्‍डी बराड़ को पंजाब लाए जाने के बाद पूछताछ की जाएगी।

सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के बाद गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ ने वीडियो जारी किया था, जिसमें कहा था उसके करीबी साथी विक्‍की मिद्दुखेड़ा की हत्‍या में मूसेवाला का हाथ था। इस कारण से उसने पंजाब के सिंगर मूसेवाला की हत्‍या करवाई है। इसके अलावा उसने पंजाबी सिंगर को समर्थन देने वालों के खिलाफ भी बोला और कहा कि पहले उसे लोग बुरा कहते थे, लेकिन अब सब उसका समर्थन कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मूसेवाला के कत्ल में 6 शार्पशूटर शामिल थे। इनमें से अंकित सेरसा, प्रियवर्त फौजी और कशिश को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं शार्पशूटर जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का पंजाब पुलिस ने अमृतसर के भकना कलां एनकाउंटर में मारा था, जबकि छठवां शार्पशूटर दीपक मुंडी अभी फरार है, जिसकी तलाश पंजाब पुलिस कर रही है।