Sidhu Moose Wala Murder Case: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या के मामले में कथित मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक सचिन थापन उर्फ सचिन ​​​​बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा अजरबैजान के बाकू से प्रत्यर्पित करवा कर भारत लाया गया है। बीते दिनों अजरबैजान के लिए रवाना हुई दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम ने देश की जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे सचिन बिश्नोई को गिरफ्तार कर भारत ले आई है।

फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था गैंगस्टर सचिन थापन उर्फ सचिन बिश्नोई

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मनसा में कई हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड का आरोपी सचिन ​​​​बिश्नोई उर्फ सचिन थापन पिछले अप्रैल में फर्जी पासपोर्ट पर भारत से बाहर भाग गया था। फर्जी पासपोर्ट पर पहले वह दुबई गया और फिर वहां से दूसरे कई देशों की यात्रा की। कुछ दिन पहले ही अजरबैजान में स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों ने उसको हिरासत में लिया था। दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसके सहयोगी और चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई को साल 2022 में केन्या में हिरासत में लिया गया था, लेकिन उसे कथित तौर पर इस साल अमेरिका में पंजाबी गायक करण औजला और शैरी मान के साथ पार्टी करते देखा गया था।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ मुख्य आरोपी, सचिन साजिशकर्ता के रूप में नामजद

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को मुख्य आरोपियों के रूप में नामजद किया गया था। जानकारी के मुताबिक उन दोनों ने दावा किया था कि अपने करीबी विक्की मिद्दुखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए उन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी। गोल्डी बराड़ ने खुद एक फेसबुक पोस्ट में सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने की जिम्मेदारी ली थी। पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी से बचने के लिए साजिशकर्ता सचिन बिश्नोई वास्तविक घटना होने से एक महीने पहले ही विदेश भाग गया था।

काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट के ACP के नेतृत्व में अजरबैजान गई थी पुलिस टीम

काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट से सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) और इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम सोमवार सुबह अजरबैजान पहुंची थी। कागजी कार्रवाई के बाद मंगलवार दोपहर को सचिन बिश्नोई को भारत ले आया गया। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सचिन बिश्नोई के प्रत्यर्पण से बिश्नोई-बराड़ गठबंधन की प्रमुख आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लग जाएगा। उन्होंने कहा कि कई भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ​​पिछले एक साल से सचिन बिश्नोई के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही थी।

Lawrence Bishnoi के Interview पर बवाल, Rajasthan – Punjab Police आमने-सामने, जानें क्या बोले DGP | Video