Shraddha Walker Father Death: श्रद्धा वालकर केस लोगों के जेहन से गया नहीं है, लिव इन पार्टनर ने कथित तौर पर हत्या कर शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे थे। न्याय की लड़ाई लड़ रहे श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर की मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वे अंतिम समय तक न्याय का इंतजार करते रहे, बेटी की मौत के बाद से ही वे सदमे में थे।

उनकी अंतिम इच्छा थी कि वे अपनी बेटी की पूरी विधि विधान से अंतिम संस्कार कर सकें, अस्थियों का विसर्जन कर सकें मगर ये न हो सका। उनकी अंतिम इच्छा अधूरी ही रह गई, श्रद्धा वालकर को कब इंसाफ मिलेगा इसका इंतजार कई लोगों को है।

गाजियाबाद में ‘डिलीवरी बॉय’ ने काटा बवाल, दोस्तों को बुलाकर शख्स को पीटा, चाकू से घोंपा, गाड़ी तोड़ी और फिर चला दी गोली

वसई की श्रद्धा वॉकर (28) अपने बॉयफ्रेंड आफताब पूनावाला के साथ दिल्ली में रह रही थीं। आफताब ने मई 2022 में उसकी वालकर कर दी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया। शव को ठिकाने लगाने के लिए कई टुकड़ों को गुड़गांव के जंगल में फेंक दिया गया। 14 नवंबर 2022 को यह मामला सामने आने के बाद देशभर में हड़कंप मच गया। वसई में रहने वाले श्रद्धा के पिता विकास वाकर पिछले 3 सालों से इस केस में लड़ाई लड़ रहे थे।

रविवार सुबह वाकर को दिल का दौरा पड़ गआ। उन्हें इलाज के लिए वसई के बंगाली स्थित कार्डिनल ग्रेसियस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वे वसई के संस्कृति अपार्टमेंट में रह रहे थे। उनकी मौत की खबर सामने आने के बाद ही हंगामा मच गया। वसई श्मशान घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दाह संस्कार की इच्छा अधूरी

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के शव के 13 टुकड़े बरामद किए, जिन्हें आफताब ने जंगल में फेंक दिया था। चूंकि श्रद्धा का अंतिम संस्कार होना था, इसलिए उनके पिता विकास वल्कर शव के अवशेषों की मांग करते हुए दिल्ली आते रहे। ऐसे हत्याकांड के खिलाफ देशभर में आक्रोश है लेकिन यह मामला अदालत में होने के बावजूद कई तकनीकी दिक्कतों के कारण नतीजा जल्दी नहीं आ पा रहा है। उन्होंने अफसोस जताया कि इस देरी के कारण श्रद्धा के शरीर के अवशेष भी बरामद नहीं किये जा सका। श्रद्धा के पिता ने यह भी चेतावनी दी थी कि अगर बेटी के शव के अवशेष नहीं दिए गए तो मैं दिल्ली में भूख हड़ताल करूंगा।

श्रद्धा वालकर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना

श्रद्धा की हत्या के बाद विकास वालकर ने लड़कियों को जागरूक करने के लिए श्रद्धा वालकर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की। 18 अगस्त 2024 को उन्होंने वसई में इस ट्रस्ट की लॉन्चिंग की। विकास वालकर ने सामाजिक कामों के साथ-साथ चैरिटेबल ट्रस्ट के जरिए लड़कियों को जागरूक करने, उनकी काउंसलिंग करने और उन्हें कानूनी मदद दिलाने का काम किया, इस खबर से कई लोग दुखी हैं।

पत्नी को यातनाएं दे रहा था पति, चिल्लाने की आवाज सुन दरवाजा पीटती रही बेटी, पिता के बाहर निकलते ही मंजर देख रह गई सन्न