पुलिस ने बताया कि श्रद्धा वालकर की वह अंगूठी भी बरामद कर ली है जिसे पूनावाला ने दूसरी महिला को दे दिया था। दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बने इस हत्याकांड में एक अहम सफलता पुलिस के हाथ लगी है। इस हत्याकांड में आफताब द्वारा जिस हथियार से श्रद्धा के टुकड़े-टुकड़े किए गए, उसे पुलिस ने बरामद कर लिया। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आरोपी आफताब पूनावाला का पालीग्राफ टेस्ट चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो पुलिस जल्द ही नार्को टेस्ट भी करेगी और आफताब के खिलाफ अपने केस को मजबूत करेगी।
वारदात में इस्तेमाल हथियार का मिलना पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। किसी भी हत्या के मामले में शरीर और हथियार का मिलना जिससे हत्या की गई है, बहुत ही अहम सबूत माना जाता है। पुलिस ने श्रद्धा को कई टुकड़ों में तो बरामद कर लिया था लेकिन हथियार की तलाश कई दिनों से जारी थी। हत्या में इस्तेमाल हथियार मिलने के बाद पुलिस का पक्ष काफी मजबूत हो गया है।