Patra Chawl Scam: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन के बाद शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत ईडी के दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंची। इस दौरान वर्षा राउत के साथ उनकी बेटी और शिवसेना नेता संजय राउत के भाई सानिल राउत भी उनके साथ थे। ईडी ने दो दिन पहले ही पात्रा चाल घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोपों के बीच वर्षा राउत को तलब किया था।
ED कुर्क कर चुकी हैं संपत्ति
केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस घोटाले में बार-बार वर्षा राउत का नाम लिया है लेकिन उनसे अब तक पूछताछ नहीं की गई है। चार महीने पहले, ईडी ने वर्षा राउत और संजय राउत के दो सहयोगियों की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी। इनमें दादर में वर्षा राउत का एक फ्लैट, अलीबाग में आठ प्लॉट के अलावा स्वप्ना पाटकर के साथ संयुक्त रूप से रखे गए एक फ्लैट शामिल हैं।
ED का दावा- प्रवीण राउत से मिलते थे पैसे
ईडी ने कोर्ट में यह भी कहा था कि संजय राउत और उनके परिवार के खाते में करोड़ों के लेनदेन और विदेशी दौरे पर खर्च की गई रकम की जांच की जा रही है। ईडी को रेड में ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे यह पता चलता है कि संजय राउत को हर महीने में अपने सहयोगी प्रवीण राउत द्वारा तय रकम मुहैया कराई जाती थी।
संजय राउत के आरोपों का ED ने किया था खंडन
ईडी ने कोर्ट में आरोप लगाते हुआ कहा था कि राउत परिवार को पात्रा चॉल परियोजना में अनियमितताओं को बढ़ावा देने के लिए 1 करोड़ से अधिक की रकम मिली थी। हालांकि, आरोपों को खारिज करते हुए संजय राउत ने अदालत से यह कहा था कि उन्हें बिना वेंटिलेशन वाले कमरे में रखा जा रहा है, लेकिन ईडी ने कहा कि उन्हें वातानुकूलित कमरे में रखा जा रहा है, इसलिए उसमें कोई खिड़की नहीं है।
राउत की करीबी स्वप्ना है मामले में गवाह
माना जा रहा है कि आरोपों के बीच एजेंसी संजय राउत और पत्नी वर्षा राउत को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जा सकती है। संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी, स्वप्ना पाटकर अब इस मामले में गवाह हैं। राउत पर ईडी की कार्रवाई भी तभी सामने आया था, जिसमें दो दिन पहले ही कथित तौर पर एक गाली-गलौज से भरा ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें बीते महीने यह भी कहा गया था कि स्वप्ना पाटकर को “बलात्कार और हत्या की धमकी” मिली थी।