यूपी के पूर्वांचल में कई बड़े माफिया हुए, लेकिन यहां एक लेडी डॉन भी है जो अपने पति की मौत के बाद जुर्म की दुनिया में आई। 40 वर्षीय गीता तिवारी के ऊपर गोरखपुर के अलग – अलग थानों में 8 से ज्यादा केस दर्ज है। जिनमें हत्या, लूटपाट, ड्रग्स तस्करी जैसे मामले शामिल है और उस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगाया जा चुका है।
गोरखपुर में वैसे तो हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र शाही की अदावतें सुनी गई, फिर एक समय ऐसा भी आया जब श्रीप्रकाश शुक्ला का कहर बरपा। लेकिन बीते कई सालों से गीता तिवारी नाम की लेडी डॉन ने इलाके में अपनी दहशत फैला रखी है। फिलहाल वह देवरिया जेल में बंद है, लेकिन अक्टूबर 2020 में वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद सुर्ख़ियों में आई थी।
अपराध के क्षेत्र में गीता तिवारी का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। गीता तिवारी गोरखपुर के ही एक शेल्टर होम में पली बढ़ी। इसके बाद गोरखपुर के तत्कालीन डीएम ने उसकी शादी साल 2009 में शिवकुमार तिवारी नाम के एक व्यक्ति से करा दी। शिवकुमार उस वक्त हिन्दू युवा वाहिनी से जुड़ा था और शहर के कोतवाली इलाके में किराये के मकान में रहता था।
कुछ समय बाद शिवकुमार एक बेटी का पिता बना तो जिम्मेदारी भी बढ़ गई। ऐसे में उसने समाजसेवा के साथ-साथ स्मैक की तस्करी भी शुरू कर दी। उधर गीता एक ऑर्केस्ट्रा कंपनी चालू कर घर के खर्च में मदद करने लगी। लेकिन जब शिवकुमार के काले कारनामों की भनक उसके संगठन पदाधिकारियों को पड़ी तो उसे हिन्दू युवा वाहिनी से बाहर कर दिया गया।
शादी के दो – तीन साल बाद ही पुलिस को शिवकुमार के काम की खबर लगी तो छापा पड़ा। छापेमारी के दौरान पांच अपराधी उसके घर से पकड़े गए और इसके बाद तिवारी दंपति सहित पांचो को जेल भेज दिया गया। साल 2016 में पति की मौत के बाद गीता तिवारी ड्रग्स तस्करी का सारा काम अपने जिम्मे से चलाने लगी। इसके बाद गीता कई बार चोरी, लूटपाट और हत्या के प्रयास जैसे मामलों के चलते जेल गई।
गीता तिवारी जब 20 अक्टूबर 2020 को जेल से छूट कर आई तो अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में गीता ने कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। फायरिंग मामले में गीता एक बार फिर से गोरखपुर जेल भेज दी गई, लेकिन जेल के भीतर भी महिला कैदियों से मारपीट के चलते उसे देवरिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।
गोरखपुर शहर की सूर्य कॉलोनी में रहने वाली गीता तिवारी के ऊपर अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या की साजिश, लूटपाट और चोरी जैसे कई संगीन जुर्मों के अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं।