यूपी के शाहजहांपुर में प्रोफेसर आलोक गुप्ता की हत्या करने वाला शाहबाज पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर जा रही थी, तभी पुलिस की गाड़ी के सामने कोई जानवर आ गया, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। इस बीच शाहबाज ने सब इंस्पेक्टर की पिस्टल छीन ली और फायर करता हुआ खेतों में भाग गया।

एसपी ने बताया कि मेडिकल के बाद न्यायिक अधिकारी से बात कर शाहबाज को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। शाम करीब सात बजे लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कटरा थाना क्षेत्र के गांव बतलइया के पास पुलिस वाहन के सामने अचानक गाय आ गई जिससे गाड़ी पलट गयी।

पुलिस की पिस्तौल छीनकर भागा शाहबाज

वहीं, शाहबाज दरोगा इतेश तोमर की सरकारी पिस्तौल छीनकर खेतों की ओर भाग गया। पुलिस वालों ने पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दरोगा ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों तरफ से फायरिंग हुई। गोली लगने से घायल हुए शाहबाज को लेकर पुलिस तिलहर सीएचसी पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रोफेसर आलोक गुप्ता मर्डर

हाल ही में कुछ बदमाश एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता के घर में लूट के इरादे से घुसे थे, लेकिन प्रोफेसर की आंख खुल गई और उन्होंने बदमाशों का विरोध किया। इसी दौरान उन्होंने आलोक पर चाकुओं से हमला किया और उनका मर्डर कर दिया। 6 डकैतों ने प्रोफेसर के घर पर पर हमला बोलते हुए उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। विरोध करने और बचने आए पत्नी और उसके बच्चों को भी बदमाशों ने चाकू से घायल कर दिया था। सभी घायलों को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी शाहबाज को पकड़ लिया था और पुलिस के हवाले कर दिया था।

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमों का गठन किया था। पुलिस अधीक्षक ने एनकाउंटर करने वाली टीम को 25000 का इनाम तो बरेली आईजी ने 50000 का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस इस घटना के अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।