इंदौर से एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक गरबा पंडाल के पास दो नाबालिग लड़कों पर 7 साल के बच्चे का कथित यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

घटना के बारे में एक पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने आगे बताया कि पीड़ित बच्चे की मां ने कनाड़िया पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि दो नाबालिग लड़कों ने उसके बेटे को चार अक्टूबर की रात कथित यौन उत्पीड़न का शिकार बनाया, जब वह एक गरबा पंडाल के पास बगीचे में खेल रहा था।

बेटे को 40 किमी दूर स्कूल जाने में होती थी परेशानी, पिता ने जुगाड़ लगाकर उसकी साइकिल को बना दिया आटोमैटिक ई वाहन

पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि कथित यौन शोषण में शामिल नाबालिग लड़कों की उम्र 13 साल के आस-पास है, जबकि पीड़ित बच्चा सात साल का है। उन्होंने आगे बताया कि पीड़ित बच्चे की मां का कहना है कि उसके बेटे के कथित यौन उत्पीड़न की घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

अधिकारी ने यह भी बताया कि इस मामले में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है। पीड़ित बच्चे के परिवार की मदद करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘‘आस’’ के निदेशक वसीम इकबाल ने बताया कि उन्हें एक शख्स ने फोन करके बच्चे के कथित यौन उत्पीड़न की जानकारी दी थी।

उन्होंने आगे बताया, ‘‘घटना के बाद से बच्चा बहुत डरा हुआ है। हम प्रशासन से बात करके कोशिश कर रहे हैं कि पीड़ित बच्चे की काउंसलिंग के लिए पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत सहायक व्यक्ति (सपोर्ट पर्सन) की व्यवस्था की जाए।’’