दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में घर में काम कर रहे एक नौकर ने अपने ही बुजुर्ग मालिक को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि नौकर का आरोप है कि उसका मालिक उसे हर वक्त ताना देता था और उससे गालियों से बात करता था। पुलिस के अनुसार मालिक के दुर्व्यवहार से परेशान नौकर ने उसे सबक सिखाने के लिए उसका अगवा कर फिरौती वसूलना चाहा, लेकिन अगवा के समय बुजुर्ग की मौत हो गई जिससे उनके प्लान पर पानी फिर गया। बता दें कि आरोपी ने चाय में नशीले पदार्थ मिलाकर मालिक और मालकिन को पहले बेहोश किया था फिर फ्रिज में भरकर मालिक को बाहर ले गया है। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति किशन खोसला (91) सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे जांच कर रही है।

मालिक के गलत बर्ताव से परेशान था नौकरः पुलिस के अनुसार खोसला और उनका नौकर रविवार (01 सितंबर) की सुबह से लापता थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों का पता लगाने के लिए कई टीमें गठित की गई थीं और नौकर तथा उसके चार सहयोगी दीपक यादव, प्रदीप शर्मा, सर्वेश और प्रभुदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में नौकर ने बताया कि उसने बुजुर्ग की गला घोंट कर हत्या कर दी थी। बता दें कि उसने एक माह पहले ही उनको अगवा करने की योजना बनाई थी। वहीं बुजुर्ग व्यक्ति का शव दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक गड्ढे से बरामद किया गया। सूत्रों ने बताया कि किशन ने कहा कि वह अपने मालिक के गलत बर्ताव से तंग आ चुका था इसलिए उसे सबक सिखाने के लिए उसका अगवा करना चाहा।

National Hindi News, Top Headlines 03 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें

चाय में नींद की दवा मिलाकर किया था अगवाः खोसला का बेटा रविवार सुबह जब फ्लैट में पहुंचा, तो उसने अपनी मां सरोज खोसला (87) को बेसुध पाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने सोमवार को बताया कि लापता व्यक्ति किशन खोसला की पत्नी सरोज खोसला (87) के मुताबिक उनके घरेलू सहायक किशन (22)ने शनिवार रात उनकी चाय में नींद की दवा मिला दी थी। घरेलू सहायक यहां वह दक्षिण दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता था।

गार्ड को भी नौकर दिया चकमाः पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के सुरक्षा गार्डों ने दावा किया है कि उन्होंने घरेलू सहायक को टेम्पो में फ्रिज ले जाते हुए देखा था। सहायक ने पूछताछ करने पर गार्ड को बताया कि फ्रिज खराब हो गया है और वह उसे ठीक कराने ले जा रहा है। उसके साथ कुछ लोग भी थे। दंपति कुछ माह से ग्रेटर कैलाश-1 में एक बिल्डिंग में पहली मंजिल में किराए पर रह रहे थे। उनके दो बेटे हैं। एक बेटा ऑस्ट्रेलिया में है और दूसरा पास ही में रहता है।