Sehwag International School Case of sexual abuse: हरियाणा के झज्जर स्थित सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में 8 साल के बच्चे के यौन शोषण का मामला सामने आया है। हरियाणा के झज्जर में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के स्वामित्व वाला स्कूल अक्सर छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर विशेष ध्यान देने के कारण काई बार सुर्खियों में रहा है। हालांकि इस मामले की जांच में सामने आया है कि वारदात वाले दिन स्कूल और उसके हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे।
डरा-सहमा है यूपी के हाथरस का रहने वाला बच्चा
जानकारी के अनुसार, बच्चा उत्तर प्रदेश के हाथरस का रहने वाला है और उसे इसी साल अप्रैल में इस स्कूल में भर्ती कराया गया था। छात्र के माता-पिता से मिली शिकायत के आधार पर हरियाणा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डीएसपी राहुल देव ने कहा, “बच्चा डरा हुआ है और हमें कुछ नहीं बता रहा है, लेकिन हमने जब हमने स्कूल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज मांगी तो पता चला कि कैमरे बंद हैं।”
स्कूल के फाउंडर है वीरेंद्र सहवाग
सहवाग इंटरनेशनल स्कूल में 8 साल के बच्चे के यौन शोषण मामले में पुलिस को शक है कि नाबालिग के साथ हॉस्टल में रहने वाले बच्चों या स्टाफ ने गलत काम को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि इस स्कूल के फाउंडर वीरेंद्र सहवाग हैं और चेयरपर्सन उनकी पत्नी आरती सहवाग हैं। मामले में आरोप है कि प्रबंधन ने पहले अभिभावकों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और इसे झूठा बताया। इसके बाद ही अभिभावक एसपी के पास पहुंचे थे।
मेडिकल जांच में हुई यौन उत्पीड़न की पुष्टि
रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना 15 अगस्त की रात की है। घटना के अगले दिन ही बच्चे के पिता ने झज्जर एसपी वसीम अकरम से मुलाकात कर शिकायत की थी। जिसके बाद जेजे एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार को एक मेडिकल रिपोर्ट आई, जिसमें यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है। इस मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है।
परिवार को साथी छात्रों और स्कूल स्टाफ पर शक
सहवाग इंटरनेशनल स्कूल डे-बोर्डिंग है और वहां पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे हॉस्टल में रहते हैं। झज्जर के डीएसपी राहुल देव ने बताया कि बच्चे ने अभी तक आरोपी का नाम नहीं लिया है लेकिन परिवार वालों के मुताबिक नाबालिग ने उन्हें बताया है कि स्कूल में पढ़ने वाले और हॉस्टल में रहने वाले बच्चों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बारे में स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की गई। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि कहीं साजिशन सीसीटीवी तो बंद नहीं किए गए थे।