पाकिस्तान से अवैध तरीके से दुबई और नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ दिल्ली- एनसीआर पहुंची सीमा गुलाम हैदर (Seema Haider Case) की जांच अब यूपी एटीएस कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोशल मीडिया पर नए-नए खुलासे के बीच उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वॉड ने सीमा गुलाम हैदर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। यूपी एटीएस ने गौतमबुद्ध नगर के रब्बूपुरा में रहने वाली सीमा के पाकिस्तान से भारत की ट्रैवल टाइमलाइन से अपनी जांच की शुरुआत की है।

सीमा हैदर के बारे में क्या- क्या पता लगाने की कोशिश कर रही है UP ATS

UP ATS सबसे पहले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पाकिस्तान के कराची से दुबई और नेपाल के रास्ते भारत यात्रा के दौरान सीमा हैदर किस-किस के संपर्क में रही। उसने किससे बातचीत की और उसने कितने मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया? यूपी एटीएस के अफसर यह पता लगाने में जुट गए हैं कि पाकिस्तान में सीमा गुलाम हैदर के मायके और ससुराल का बैकग्राउंड क्या है, उसका नेटवर्क क्या है और उसको लेकर भारत और पाकिस्तान में उड़ रही जासूस होने की बात कोरी अफवाह है या इसमें कोई सच्चाई भी है।

पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भारत आई सीमा हैदर को लेकर क्यों हो रहा शक

इन दिनों मीडिया और सोशल मीडिया के अलावा आम लोगों के बीच भी पर सीमा हैदर को लेकर कई तरह की बातें उठी हैं। बिना स्कूल गए ट्यूशन के सहारे महज पांचवी तक पढ़ी सीमा गुलाम हैदर की पबजी तक पहुंच और उस पर मारिया खान के नाम से आईडी, 18 साल की उम्र में शादी और चार बच्चे, शादी से पहले भी किसी और को पसंद करने के दावे, बोलचाल में अच्छी हिंदी, अंग्रेजी शब्दों का इस्तेमाल, कई पासपोर्ट और कई मोबाइल फोन, फर्जी दस्तावेज, जान को खतरा बताना वगैरह कई बातों को लेकर लोगों ने सीमा हैदर को लेकर लोगों ने जांच की मांग उठाई थी।

सीमा हैदर पर शक, अफवाहों और जांच की मांग को क्यों मिल रही थी हवा

अवैध आव्रजन मामले में सीमा हैदर, उसके पति सचिन मीना और सचिन के पिता को हाल ही में नोएडा कीएक कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अचानक से वह सुर्खियों में शुमार हो गई। मीडिया को दिए इंटरव्यू में उसके कई विरोधाभासी दावे भी सामने आए। इन दावों ने उसके खिलाफ शक को हवा दी। दूसरी ओर पाकिस्तान में उसकी बचपन की सहेली, उसका पूर्व पति और बाकी लोगों के बयानों को लेकर भी अफवाहें तेज हुई हैं। हालांकि यूपी एटीएस की जांच के बाद इन सब बातों से जल्द ही पर्दा उठने की पूरी संभावना है।

Seema Haider Pakistan News: पाकिस्तान से इंडिया पहुंची सीमा हैदर का क्या होगा ? क्या है भारतीय कानून | Video