देश की राजधानी दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस (Connaught Place) में एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक दो बेघर लोगों को पुलिस ने मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन दोनों पर एक 26 वर्षीय सफाईकर्मी को बंगला साहिब गुरुद्वारा (Bangla Sahib Gurdwara) के पास बने एक नाइट शेल्टर के पास मौत के घाट उतारने का आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक ने दोनों आरोपियों को अवैध गतिविधियों के लिए शेल्टर होम में एंट्री देने से मना कर दिया था।
यहां हुई वारदातः मंगलवार (15 अक्टूबर) को इस वारदात की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘शनिवार (12 अक्टूबर) को कुणाल उर्फ अंशुल और प्रेम कुमार नाम के दो लोगों ने प्रवीण को राजीव गांधी हैंडीक्राफ्ट भवन के पास चाकू से गोदकर मार डाला था।’ ये दोनों चलती ट्रेन में पॉकेटमारी के कई मामलों में शामिल थे, इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इनके कब्जे से 14 चोरी किए हुए फोन और दो लैपटॉप जब्त किए। जहां से ये सामान जब्त हुआ वहीं आरोपियों ने मर्डर के दौरान पहने हुए खून से सने कपड़े छुपाए थे।
दोस्त के साथ घूम रहा था प्रवीणः मृतक प्रवीण अपने दोस्त राजी मोहम्मद के साथ घूम रहा था, इनमें से एक ने मोहम्मद के साथ झगड़ा शुरू किया, वहीं दूसरे ने प्रवीण को चाकू से गोद डाला और उसके सिर पर ईंट से हमला कर दिया। डीसीपी ईश सिंघल के मुताबिक घायल शख्स को पास के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बाद में उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
https://youtu.be/q5wXZ3oqUWA
शेल्टर होम में बैन थी दोनों की एंट्रीः मोहम्मद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। नाइट शेल्टर के केयरटेकर मंजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की एंट्री बैन कर दी गई थी क्योंकि वो अवैध गतिविधियों में लिप्त रहते थे। प्रवीण ने दो-तीन बार इन दोनों को शेल्टर होम से निकाल दिया था, जिससे उनकी प्रवीण से दुश्मनी हो गई थी।

