उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शनिवार देर रात एक युवती ने अपने पिता को शराब पीने से रोका तो यह उसे बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने उसे कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी आए दिन शराब पीकर घर में हंगामा करता था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। घटना के वक्त घर में और कोई मौजूद नहीं था।
तेज आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी : संभल जिले के बंदरई गांव निवासी नेम सिंह (52) शनिवार देर रात घर में शराब पीने लगा। 17 वर्ष की उसकी बेटी ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह भड़क गया। वह फिर शराब पीने लगा तो बेटी ने उसको नहीं पीने दिया। इससे वह गुस्से में उठा और बेटी को घर के अंदर ही कट्टे से गोली मार दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। युवती को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Hindi News Today, 28 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पत्नी ने 15 साल पहले खुदकुशी कर ली थी : पुलिस के अनुसार, आरोपी की पत्नी ने 15 साल पहले खुदकुशी कर ली थी। पत्नी की मौत के बाद वह और अधिक शराब पीना शुरू कर दिया था। इसी लत के चलते उसे अपनी खेती का एक हिस्सा भी बेचना पड़ा था। उसका बड़ा बेटा गौरव पिता के शराब पीने का विरोध करता था। पिता के नहीं सुधरने पर दो साल पहले वह पत्नी के साथ दिल्ली चला गया।
छोटा बेटा घटना के वक्त मौजूद नहीं था : आरोपी नेम सिंह का छोटा बेटा सौरभ और बेटी नितेश अपने पिता के साथ ही रह रहे थे। एसएचओ प्रवीण कुमार सोलंकी ने कहा, ‘जिस वक्त आरोपी ने अपनी बेटी को गोली मारी, उस वक्त सौरभ घर पर नहीं था। हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।’ पुलिस ने बताया कि जिस कट्टे से उसने अपनी बेटी की हत्या की है, वह भी बरामद हो गया है।
