Salman Rushdie: लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला करने के आरोपी हादी मतार की मां ने कहा कि जब उनका बेटा साल 2018 में मिडिल ईस्ट की यात्रा पर गया था, तब से ही उसका रवैया बदलने सा लगा था। इससे पहले तो उसे यह भी नहीं पता था कि सलमान रुश्दी कौन और क्या हैं? बता दें कि, मतार का जन्म अमेरिका में हुआ और उसके माता-पिता लेबनानी हैं। वह ईरान समर्थित आतंकी समूह हिज़्बुल्लाह के गढ़ दक्षिणी सीमावर्ती शहर यारून से न्यू जर्सी आए थे।
मिडिल ईस्ट की ट्रिप के बाद बदली हादी मतार (Hadi Matar) की जिंदगी
न्यूज वेबसाइट डेली मेल से बात करते हुए, आरोपी हादी मतार की मां सिलवाना फिरदोस ने कहा कि उनका बेटा साल 2018 में मिडिल ईस्ट गया था और वह करीब एक महीने तक रहा लेकिन जब लौटा तो वह मूडी होने के साथ-साथ इंट्रोवर्ट हो गया था। हादी की मां ने बातचीत में बताया कि “मैं उम्मीद कर रही थी कि जब वह वापस आया है तो अपनी स्कूलिंग पूरी कर डिग्री लेगा और अच्छी नौकरी करेगा। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
खुद को बेसमेंट में रखता था बंद, मां से इस बात पर करता था झगड़ा
सिलवाना के अनुसार, उन्होंने पाया कि मिडिल ईस्ट की ट्रिप के बाद उनका बेटा कुछ ज्यादा ही धार्मिक हो गया था। फिर उसने खुद को तहखाने (बेसमेंट) में बंद कर लिया। वह दिन में सोता था, रात में जागता और खाता रहता। हादी, खुद के लिए खाना भी बनाता था। हादी की मां सिलवाना के मुताबिक वह अचानक बहुत बदल गया, उसने न मुझसे और न ही अपनी बहनों से बात की। कई बार तो उसने इस बात के लिए भी मां से झगड़ा किया कि उसे शुरुआत से ही सख्त तरीके से मुस्लिमों जैसी परवरिश क्यों नहीं दी गई? सिलवाना ने बताया कि पहले वह हादी से बात भी करती थी लेकिन बाद में उसने उनके बेसमेंट में आने पर भी रोक लगा दी।
धार्मिक विचारों से परिचय न कराने को लेकर हादी (Hadi Matar) ने की बहस
सिलवाना ने कहा, “एक बार उसने मुझसे केवल इसलिए बहस की और पूछा कि मैंने उसे धर्म पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय पढ़ाई करने पर जोर क्यों दिया। इसके अलावा, वह इसलिए भी नाराज था कि “मैंने उसे शुरुआत से ही इस्लाम के तौर तरीकों से जान-पहचान क्यों नहीं कराई।” सिलवाना ने डेली मेल को यह भी बताया कि उन्होंने सलमान रुश्दी के बारे में कभी नहीं सुना था, शुक्रवार को जब उसकी बेटी का फोन आया कि एफबीआई एजेंटों ने उनके फेयरव्यू, न्यू जर्सी के घर पर छापा मारा, तब उन्हें इस बारे में पहली बार जाना।
मां बोली- जो किया उसका हादी (Hadi Matar) खुद ही जिम्मेदार
सिलवाना फिरदोस ने कहा “मुझे बिल्कुल भी विश्वास नहीं था कि वह ऐसा कुछ करने में सक्षम है। वह बहुत शांत रहता था, हर कोई उससे प्यार करता था।” सिलवाना के मुताबिक, उन्होंने जैसा कि एफबीआई से भी कहा है कि मैं उससे दोबारा बात करने की जहमत नहीं उठाऊंगी। उसने जो किया है, वह खुद ही जिम्मेदार है।