Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर उन पर हमला करने वाले शरिफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। हमले के बाद 60 घंटे से अधिक समय तक शहजाद पुलिस को चकमा देता रहा। हालांकि, एक गलती कारण वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि आरोपी ने शनिवार को पराठा खाया और फिर यूपीआई पेमेंट किया। इस गलती ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया। सूत्रों ने बताया कि शहजाद की तलाश कर रही पुलिस की टीमें उसके लोकेशन पर तब पहुंची जब उसने नाश्ते के लिए पराठे खरीदे और उसका भुगतान गूगल पे ट्रांजेक्शन के जरिए किया। वो संभवतः उसके मोबाइल फोन से हुआ था।

सूत्रों ने ये भी बताया कि वो उसी रेस्टोरेंट में काम करता था, जहां उसकी अच्छे काम के लिए हमेशा तारीफ की जाती थी। पुलिस कथित तौर पर शहजाद को काम पर रखने वाले शख्स से भी बात करने की योजना बना रही है। वहां नास्ता करने के बाद आरोपी दादर और फिर ठाणे भाग गया। ठाणे भागने से से पहले वो बांद्रा (जहां हमला हुआ था) से दादर, फिर वर्ली, फिर अंधेरी और फिर वापस दादर पहुंचा था। इधर-उधर घूमते रहने के कारण वो कुछ समय के लिए पुलिस से बचने में कामयाब रहा।

आखिरकार शहजाद को कैसे पकड़ा गया?

बता दें कि शहजाद भारत में अवैध रूप से रह रहा एक बांग्लादेशी नागरिक है। रविवार की सुबह उसे ठाणे इलाके में एक सुनसान सड़क के किनारे से हिरासत में लिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि उसे सड़क के किनारे एक झाड़ी में खोजा गया, जिसे पुलिस ने पहले घेर रखा था। पुलिस से बचने के लिए वो झाड़ियों में ही छिपा हुआ था।

यह भी पढ़ें – Saif Ali Khan News: सैफ पर हमला केस में इन 5 धाराओं में FIR दर्ज, आरोपी को मिल सकती है ये सजा

गुरुवार की सुबह मुंबई के पॉश बांद्रा वेस्ट इलाके में बॉलीवुड स्टार पर उनके घर में हुए हमले के बाद से वो फरार था। पुलिस का मानना ​​है कि वो बगल की एक इमारत की दीवार फांदकर हाई-प्रोफाइल इमारत की सुरक्षा को चकमा देकर पीछे की सीढ़ी से अंदर घुसा था। उसने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने पकड़े जाने से बचने के लिए एयर-कंडीशनिंग डक्ट का इस्तेमाल किया। वो उसी में छिप गया था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहजाद सीढ़ियों से सातवीं या आठवीं मंजिल तक गया और फिर डक्ट में घुसा, वहां से वो 12वीं मंजिल पर चढ़ा और सैफ के घर की बाथरूम की खिड़की से फ्लैट में घुस गया। उसे अभिनेता के स्टाफ मेंबर्स ने देख लिया था, जिसके कारण घटनाओं का एक सिलसिला शुरू हुआ और हमला हुआ। शहजाद सीढ़ियों से अंदर और बाहर जाते हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया, जिससे साफ तस्वीरें मिलीं और पुलिस को उसकी पहचान करने और उसकी गतिविधियों पर नज़र रखने में मदद मिली।

यह भी पढ़ें – Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमला करने वाले की खैर नहीं, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ‘नायक’ ने संभाली कमान, नाम से ही कांपते हैं अपराधी

सर्च ऑपरेशन के दौरान 30 पुलिस टीमें गठित की गईं, जिनमें से हर एक ने अलग-अलग सुरागों और जांच की लाइनों को फॉलो किया, जिसमें सीसीटीवी फुटेज के घंटों की स्कैनिंग भी शामिल है। ये फुटेज सिर्फ़ सैफ अली खान के घर की नहीं थी; बल्कि एक क्लिकिंग प्वाइंट तब आया जब पुलिस ने अंधेरी के डीएन नगर में सीसीटीवी फुटेज में शहजाद को देखा, जो बांद्रा वेस्ट से लगभग 12 किलोमीटर दूर है।

शहजाद को एक बाइक पर देखा गया, जिससे पुलिस को उसे ट्रैक करने का एक और तरीका मिल गया। पुलिस से बचने के लिए शहजाद हमले के दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा इलाके में एक बस स्टॉप पर था, जिसके बाद वो वर्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया।

यह भी पढ़ें – सीढ़ी से एंट्री, गैलरी का CCTV गायब, ऑटो से पहुंचे अस्पताल… सैफअली खान हमले से जुड़े 5 अनसुलझे सवाल, पुलिस ने दी नई जानकारी

पुलिस ने कुछ समय के लिए उसके फोन के सिग्नल पर भी नज़र रखी, लेकिन उसके फोन को बंद करने के बाद सिग्नल खो गया। उसने पुलिस को बताया कि टीवी न्यूज़ बुलेटिन में अपनी तस्वीर (सैफ़ अली ख़ान के घर की पिछली सीढ़ियों में लगे सीसीटीवी कैमरों से) देखने के बाद वो घबरा गया था। फ़ोन की आखिरी ट्रेस्ड लोकेशन ठाणे की थी।

हमले वाली रात क्या-क्या हुआ?

गुरुवार को सुबह 2 बजे के बाद, शहजाद को अभिनेता के सबसे छोटे बेटे – जहांगीर के बेडरूम में पकड़ा गया। शहजाद ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि वो बॉलीवुड स्टार के घर में है। इसके बाद हुई हाथापाई में खान को छह बार चाकू घोंपा गया, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी के पास जानलेवा घाव भी शामिल है।

चाकू घोंपने के बाद संदिग्ध भाग गया, रास्ते में उसने खून से सने अपने कपड़े बदले; पुलिस को अभी तक सबूतों की वो कड़ी नहीं मिली है, जिसकी उन्हें सैफ अली खान के खून से मिलान करने और किसी भी उचित शक से परे ये साबित करने की जरूरत होगी कि शहजाद ने अभिनेता को चाकू मारा था।

हमले के बाद सैफ को ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, क्योंकि उनके निजी वाहन तुरंत उपलब्ध नहीं थे। अस्पताल में उनकी कई घंटों तक सर्जरी हुई। डॉक्टरों ने उनकी पीठ में फंसे चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा बरामद किया और बाद में कहा कि वो ठीक हो रहे हैं।

गिरफ्तारी और कोर्ट में पेशी के बाद शहजाद को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ये भी जांच कर रही है कि अभिनेता के घर में उसके साथी तो नहीं थे।

हमलावर के वकील ने कहा ‘निर्दोष’

शहजाद का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने तर्क दिया है कि आरोप झूठे हैं और उनके मुवक्किल को बलि का बकरा बनाया जा रहा है, क्योंकि इसमें एक सेलिब्रिटी शामिल है। “…उनके पास से कुछ भी (अपराध साबित करने वाला) बरामद नहीं हुआ है।” उनके वकील ने कहा, “उन्होंने ये साबित करने के लिए कोई दस्तावेज पेश नहीं किया है कि वो बांग्लादेशी नागरिक हैं।” हालांकि, कथित तौर पर संदिग्ध ने खुद पुलिस को बताया, “…हां, मैंने ही किया (हमला) है”।