उत्तर प्रदेश के गंगोह थाना क्षेत्र में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां घरेलू कलह से परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपने बेटे और तीन साल के पोते को चाकू मारी और फिर खुद पर भी वार किया। घटना में दादा-पोते की मौत हो गई है। एस पी देहात विधा सागर मिश्रा ने मीडिया को इस बारे में जानकारी दी।
चाकू से वार कर की हत्याः एसपी ने मीडिया को बताया कि गंगोह थाना क्षेत्र के मोहल्ला इलाही बख्श निवासी 65 वर्षीय अययूब की अपने पुत्र साविर से अनबन हो गई। इसी झगड़े में उसने साविर से मारपीट और उसपर चाकू से वार किया। बाद में उसने अपने 3 वर्षीय पोते की चाकू से वार करके हत्या कर दी।
National Hindi News, 20 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चाकू से खुद का भी काटा गलाः उन्होंने बताया कि घटना के बाद अययूब ने उसी चाकू से अपना भी गला काट लिया। मिश्रा ने बताया कि घटना में दादा-पोते की मौत हो गई। साविर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है।
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: भारी बारिश के रेड अलर्ट से भयभीत हैं मुंबई वाले, स्कूल बंद, सड़कों पर सन्नाटा
इससे पहले उत्तर प्रदेश के इटौंजा थाना क्षेत्र में घरेलू कलह के चलते एक सिरफिरे पति द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया था। हत्या करने के बाद आरोपी पति महिला के शव को बाथरूम में बंद कर फरार हो गया। हत्या की सूचना पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

