ऑपरेशन सिंदूर की वजह से भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच, गुरुवार को त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एस्कॉर्ट टीम द्वारा हथियार और गोला-बारूद बरामद किए जाने के बाद पूरे रेल नेटवर्क में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दो लावारिस बैग में अवैध हथियारों का जखीरा

इटीवी भारत की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सतर्क आरपीएफ कर्मियों ने गुरुवार को रूटीन जांच के दौरान आठ हैंडमेट लोहे की पिस्तौल और 16 मैगजीन बरामद कीं। रेलवे अधिकारियों ने बताया, “जब ट्रेन बदरपुर से अगरतला जा रही थी, तब जनरल कोच की ऊपरी बर्थ पर संदिग्ध रूप से पड़े दो लावारिस बैग में अवैध हथियारों का जखीरा छिपा हुआ मिला।”

यह भी पढ़ें – ये गिरा भारतीय मिसाइल और इधर-उधर भागने लगे लोग, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सहमे पाकिस्तानी, यहां देखें Top 5 Viral Video

अगरतला आरपीएफ पोस्ट का हिस्सा एस्कॉर्ट टीम ने लावारिस सामान को देखते ही तुरंत त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जांच करने पर उन्हें भूरे रंग के सेलो टेप में सावधानी से लिपटे हैंडमेड पिस्तौल और मैगजीन मिले, जो अवैध हथियारों की तस्करी के संभावित प्रयास की ओर इशारा करते हैं।

यह भी पढ़ें – ऑपरेशन सिंदूर के बीच लोगों को क्यों आई कंधार हाईजैक की याद, इंटरनेट पर क्यों ट्रेंड कर रहा IC 814?

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियारों को सुरक्षित तरीके से आरपीएफ पोस्ट अगरतला ले जाया गया है और मामले को आगे की जांच के लिए जीआरपीएस अगरतला को सौंप दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान को रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में देखा जा रहा है और यह आरपीएफ कर्मचारियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।