उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। रोहित की पत्नी अपूर्वा वीडियो कॉल पर रोहित के साथ अन्य महिला को देखकर भड़क गई थीं। जिसके बाद रोहित को मौत के घाट उतार दिया गया।
दरअसल रोहित जब अपनी मां उज्जवला के साथ उत्तराखंड में मतदान के लिए गए थे तो उस दौरान काठगोदाम में वह एक महिला के साथ थे। इस दौरान अपूर्वा ने उन्हें वीडियो कॉल किया जिसमें उनके साथ वह महिला दिखाई दी। यही नहीं वीडियो में दोनों एकसाथ शराब पी रहे थे। इसके बाद अपूर्वा बेहद परेशान हो गई। हालांकि रोहित वीडियो कॉल के दौरान उस महिला को छिपाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे।
जब रोहित 15 अप्रैल को मां के साथ वापस दिल्ली पहुंचे। उस वक्त डिफेंस कॉलोनी स्थित उनके घर में अपूर्वा, बड़े भाई सिद्धार्थ शर्मा, मौकर मार्था, गोलू और ड्राइवर अखिलेश मौजूद थे। अपूर्वा रात करीब 1 बजे उनके कमरे में गईं और उनसे उस महिला के बारे में पूछा। इस दौरान दोनों की बहस हुई और अपूर्वा ने गला दबाकर रोहित को मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि अपूर्वा को इससे पहले भी उस महिला और रोहित की नजदीकियों का पता चला था।
वहीं इस मामले पर अपूर्वा के परिवार का आरोप है कि रोहित का मर्डर उसके कथित ‘अफेयर’ को छिपाने के लिए किया गया है। अपूर्वा की मां मंजूला का आरोप है कि उनकी बेटी को ससुरालल पक्ष द्वारा जबरन फंसाया जा रहा है। रोहित का परिवार अपनी राजनीतिक पहुंच का इस्तेमाल कर रहा है। रोहित का किसी और लड़की के साथ अफेयर था।’
उन्होंने आगे बताया ‘अपूर्वा ने घर में सुकून से रहें, इसलिए कुछ दिनों पहले हवन-पूजन कराया था। हमें रोहित की डिपरेशन की बीमारी के बारे में नहीं बताया गया था। वह ढेर सारी दवाईयां खाते थे। ये बात शादी से पहले हमसे छिपाई गई। रोहित और उनकी मां उज्जवला के बीच प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा था।’