उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को बदमाशों ने कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में लाखों रुपए लूट लिए। बदमाश लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अभियंता के मकान में घुस गए और वहां रह रहे किराएदार परिवार तथा नौकर को बंधक बनाकर नकदी और जेवरों की लूटपाट की। बदमाशों के जाने के बाद किराएदार ने पुलिस और मोहल्लेवालों को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सूचना मिलने पर मकान मालिक भी पहुंचे।

कुल चार-पांच बदमाश थे : एसपी (सिटी) अशोक कुमार मीणा ने बताया, ‘थाना सदर बाजार के अंतर्गत कृष्णापुरी कालोनी में दोपहर चार-पांच बदमाश पीडब्ल्यूडी विभाग में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत कैलाश चंद्र गुप्ता के मकान में घुस गए और वहां मौजूद उनके नौकर और किराएदार को परिवार सहित बंधक बना लिया।’’

LIVE Hindi News Today, 24 October 2019 Election Result Updates

उन्होंने ग्यारह लाख रुपए के नकदी-जेवर लूटे: बताया कि बदमाशों ने किराएदार के डेढ़ लाख रुपए के जेवरात तथा कैलाश गुप्ता के यहां से ढाई लाख की नकदी और सात लाख रुपए मूल्य के जेवर लूट लिए। इसी बीच एक बदमाश के तमंचे से गोली चल जाने के कारण उसके घायल हो जाने से सभी बदमाश आनन-फानन में भाग गए।

मकान मालिक आगरा में थे  : मीणा ने बताया, ‘घटना के समय मकान मालिक आगरा में थे, वह इन दिनों वहीं तैनात हैं। घर में उन्होंने एक नौकर को छोड़ रखा था तथा दूसरी मंजिल पर एक किराएदार रख रखा है जो अपने परिवार के साथ रहता है। घटना की सूचना मिलने पर वह मथुरा के लिए रवाना हो  गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाश जल्द ही पकड़ लिए जाएंगे।