मध्य प्रदेश में रोड रेज के एक मामले में एक 45 वर्षीय शख्स को उंगली दिखाना भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां एक युवक ने उक्त शख्स की उंगली ही चबा डाली और इसके बाद उसे निगल भी गया। श्योपुर जिले में हुई इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। पीड़ित की पहचान श्याम माहोर के रूप में हुई। वहीं आरोपी युवक का नाम अस्गर खान बताया जा रहा है।

‘टूटी उंगली जुड़वा लेता, लेकिन वो चबा गया’: पीड़ित ने पुलिस को की गई शिकायत में कहा, ‘मैं कटी हुई उंगली को फिर से सर्जरी के जरिये जुड़वा लेता लेकिन वो उसे मेरे सामने चबाकर निगल गया।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (30 सितंबर) को माहोर और उनका बेटा महावीर बाइक से कहीं जा रहे थे, रास्ते में संकरी गलियों में सुबह करीब साढ़े 11 बजे उनकी बाइक 24 वर्षीय खान के स्कूटर से टकरा गई। इस दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई थी लेकिन दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।

बेटे को गाली देने पर भड़के थे माहोरः पुलिस के मुताबिक माहोर ने आरोप लगाया कि अस्गर ने उनके बेटे को गाली दी थी, जिसका उन्होंने विरोध किया। इसी दौरान उन्होंने खान को उंगली दिखाकर उससे अपनी भाषा का ध्यान रखने के लिए कहा। एफआईआर के मुताबिक उंगली देखते ही खान भड़क गया और माहोर की उंगली काट कर चबा डाली।

Gandhi Jayanti, National News LIVE Updates 02 October 2019: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

https://youtu.be/yl4Zvj2MQHY

इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमाः जांच में जुटीं पुलिस अधिकारी रीना राजावत ने कहा कि अस्गर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 323, 294 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया। माहोर अनुसूचित जाति-जनजाति से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए पुलिस ने एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी गिरफ्तार किया है। इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है।