Sushant Singh Rajput Case Latest News: सुशांत सिंह राजपूत की मौत की CBI जांच जारी है। इस बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने कहा है कि ‘अब हम सुसाइड कर लें तो जिम्मेदार कौन होगा?’ ‘आज तक’ से बातचीत के दौरन रिया चक्रवर्ती ने इस अहम केस में अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब दिया है। जब वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने रिया चक्रवर्ती से पूछा कि- अब मामला आ रहा है नारकोटिक्स का. नारकोटिक्स ड्रग्स कंट्रोल भी आपसे सवाल कर सकती है क्योंकि कहीं ना कहीं ये सवाल उठ रहा है कि क्या रिया का ड्रग पैडलर्स, ड्रग डीलर्स के साथ कोई कनेक्शन है?
इसपर रिया ने जवाब दिया कि ‘ये यही बचा था ना अब मेरे ऊपर डालने के लिए, कि इस लड़की को इतना क्रूसिफाई कर दो…मैं तो बोलती हूं एक बंदूक ले आओ, मेरी फैमिली लाइन से खड़ी हो जाएगी गोली मारकर उड़ा दो हमें…नहीं तो हम ही सुसाइड कर लेते हैं फिर कौन जिम्मेदार होगा..मैं इन सभी आरोपों को नकारती हूं. ये बेबुनियाद हैं. मैं इनके डीटेल्स में सिर्फ एक वजह से नहीं जाना चाहूंगी कि ये मेरे आगे के इंवेस्टिगेशन को तंग कर सकता है।’
इसपर रिया चक्रवर्ती से दोबारा पूछा गया कि- आपने सोचा है कि शायद मुझे आत्महत्या करनी चाहिए. आप ये कह रही हैं मुझे आज…
रिया ने कहा कि ‘जी…शायद मुझे या मेरे पूरे परिवार को कर लेनी चाहिए या फिर कोई हमें गोली मार दे..ऐसे घुट-घुटकर जीने से इस तरह की बेइज्जती, हम लोग मिडिल क्लास लोग हैं इज्जत नहीं है तो कुछ नहीं है…आज मैं ड्रग डीलर हूं, कल मैं मर्डरर थी फिर और कुछ और..ये एंडलेस और बेसलेस है। इसलिए मैंने अब तक बात नहीं की, क्योंकि कहने का क्या मतलब है जब सब लोग अपनी मनगढंत कहानियां बना रहे हैं बिना किसी प्रूफ के…अंकिता लोखंडे जैसे लोग आपको ये सहानूभुति नहीं होगी कि मुझे दर्द हुआ होगा…आप मनगढ़ंत कहानियां बना रही हैं…आपने 4 साल से बात नहीं की है..अब मैं इतने सारे लोगों से कैसे लड़ूं।’
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। सीबीआई ने अब तक सुशांत के कूक उनके दोस्त और उनके हेल्पर से कई राउंड की पूछताछ की है। इसके अलावा क्राइम सीन पर जाकर भी सीबीआई ने छानबीन की है। इस मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद अब जांच एजेंसी तथा नारकोटिक्स ब्यूरो भी इस एंगल पर जांच कर रहा है।