आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में स्थित एक स्कूल में रेप का डेमो देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद डेमो देने वाले टीचरों को जमकर पीटा गया। यह घटना स्कूल के क्लासरूम में शुक्रवार (2 अगस्त) को हुई। जानकारी के मुताबिक, टीचर बच्चों को डेमो देकर यह सिखाने की कोशिश कर रहे थे कि रेप कैसे होता है? जिला शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल सूचना मिली है कि चिंतलपौड़ी मंडल में गांव वालों ने 2 टीचरों को पीटा है।
यह है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में स्थित एक सरकारी स्कूल में 2 टीचरों ने बच्चों को डेमो देकर बताया था कि रेप कैसे होता है। इस घटना की जानकारी गांव वालों को मिली तो उन्होंने दोनों टीचरों को पकड़ लिया और जमकर पीटा।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मंडल अधिकारी ने घटना को नकारा: जिला शिक्षा अधिकारी सीवी रेणुका ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वह जल्द ही स्कूल जाएंगी और मामले की जांच करेंगी। इस दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आखिर क्लासरूम में हुआ क्या था? हालांकि, मंडल शिक्षा अधिकारी ने इस तरह की कोई भी घटना नहीं होने की बात कही है। मंडल शिक्षा अधिकारी ने सीवी रेणुका को रिपोर्ट भी सौंप दी है।
Bihar News Today 3 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मंडल अधिकारी ने दी यह जानकारी: मंडल शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया, ‘‘यह तीन स्टूडेंट्स के बीच झगड़े का मामला है। वे कक्षा 3 के 2 छात्र व एक छात्रा थी। झगड़े के दौरान बच्ची घायल हो गई थी। फिलहाल इस तरह का कोई सबूत नहीं मिला है कि रेप के डेमो के दौरान बच्ची को वॉलंटियर बनाया गया था।’’
पुलिस ने की यह कार्रवाई: इस मामले में चिंतलपौड़ी थाने की पुलिस से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों टीचरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।