बेटे ने पिता के साथ मिल कर मां को फंदे से लटका दिया। रात भर बाप-बेटे लाश के साथ ही सोए रहे और सुबह होते ही इसके आत्हमत्या का रूप दे दिया। लेकिन बाप-बेटे का यह जुर्म पुलिस के सामने ज्यादा देर तक छिप नहीं सका।
गला घोंटा फिर फंदे से लटकाया: यह मामला राजस्थान के उदयपुर की है। यहां के बारापाल गांव के ऊपरी फला इलाके में पार्वती अपने पति रामा और बेटे नंदलाल के साथ रहती थी। पुलिस ने खुलासा किया है कि रामा और नंदलाल ने मिलकर पहले पार्वती का गला घोंटा और फिर उसे फंदे से लटका दिया था। वारदात के बाद बाप-बेटा इसी घर में लाश के साथ ही सो गए।
खुदकुशी का रूप देने की कोशिश: पुलिस के मुताबिक गुरुवार की अहले सुबह उठते ही बाप-बेटे ने इस हत्या को आत्महत्या का चोला पहनाने की कोशिश की और पूरे गांव में पार्वती के खुदकुशी की बात फैला दी। गांव वाले पार्वती की अचानक मौत से दंग थे और बाप-बेटे अपना गुनाह बचाने की पूरी कोशिश कर रहे थे।
यूं हुआ भंडाफोड़: महिला की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस को यह मामला शुरू से ही संदेहास्पद लग रहा था। गोवर्धन थाने की पुलिस ने जब मौके पर छानबीन की तो देखा कि महिला के पांव जमीन से सटे हुए थे। इसके बाद पुलिस का शक गहरा गया। इलाके के लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि रामा का अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
पूछताछ में पिता ने उगला सच: गांव वालों से मिली जानकारी और शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने रामा से कड़ाई से पूछताछ शुरू की। रामा ने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किये। आरोपी रामा ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी गांव में शराब पीकर घूमती रहती है और उसके लिए खाना भी नहीं बनाती थी। इसीलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। हालांकि क्षेत्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार रामा अपनी पत्नी पर चारित्रिक रूप से भी शक किया करता था।
बेटे के साथ मिलकर की हत्या: रामा ने पुलिस को बताया कि उसने अपने बेटे नंदलाल के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला घोंटा था। इसके बाद फंदा बनाकर उसे फांसी लगाकर आत्महत्या का रूप दिया गया था। इतना ही नहीं सुबह उठकर इन दोनों ने खूब शोर मचाया था और गांव वालों की भीड़ भी जमा कर ली थी। बहरहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

