राजस्थान के बीकानेर जिले में मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय से दंग करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां पानी की टंकी में तीन छात्राओं की लाश मिली है। घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया, थोड़ी देर पहले ही छात्राएं खेल रही थीं। चलिए बताते हैं पूरा मामला क्या है।

आगरा में पति ने काट दिया पत्नी का गला, पेट में घोंपा चाकू, पुलिस ने वजह का किया खुलासा तो सभी रह गए सन्न

दरअसल, स्कूल में खेलते समय पानी की टंकी में तीनों छात्राएं गिर गईं, जिसके उनकी मौत हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी। रिपोर्अट के अनुसार यह हादसा नोखा कस्बे के केडली गांव में आज उस समय हुआ जब बच्चियां स्कूल परिसर में खेल रही थीं। वे पानी की टंकी के ऊपर खेल रही थीं तभी टंकी की पट्टियां टूट गईं और तीनों आठ फुट गहरे टैंक में गिर गईं।

खेलते समय पानी की टंकी में गिरीं छात्राएं

मामले में नोखा के थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया, “स्कूल परिसर में खेलते समय तीन लड़कियां पानी की टंकी में गिर गईं। तीनों की मौत हो गई।” उन्होंने यह भी बताया कि आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चियों को बाहर निकाला जा सका। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लड़कियों की पहचान प्रज्ञा जाट, भारती जाट और रवीना के रूप में हुई है। उनकी उम्र लगभग आठ साल थी। मामले से इलाके में शोक है, इस खबर से गांव में शोक की लहर है, लोगों को इस घटना पर यकीन नहीं हो रहा है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

नोएडा: छत पर खड़े होकर बारात देख रहा था ढाई साल का बच्चा, अचानक जा लगी गोली, पिता की गोद में तोड़ा दम