घरवालों ने जब रोड़ा अटकाया तो प्रेमी युगल ने भागने का फैसला किया। युवक ने प्रेमिका को भगाने के लिए गाड़ी किराए पर ली और अपने दोस्त के साथ उसे भगाने पहुंच गया। इधर, लड़की भी तय प्लानिंग के अनुसार पिकअप स्पॉट पर पहुंची। गाड़ी में वो बैठ ही रही थी कि उसके परिजन पहुंच गए।
परिजनों को देखकर प्रेमी और दोस्त भागे
परिजनों को देखकर प्रेमी और उसका दोस्त तो भाग गए लेकिन गाड़ी का ड्राइवर उनके हत्थे चढ़ गया। ऐसे में उन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उसके साथ जमकर मारपीट की। इधर, लड़की चिल्लाती रही कि मारपीट मत करो, मैं आत्महत्या कर लूंगी। लेकिन वे नहीं रुके। फिलहाल मामले में दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करा दी गई है। मामला राजस्थान के फलोदी के नागौर-फलोदी हाईवे (बरजासर) का है।
दैनिक भास्कर के अनुसार घटना के संबंध में फलोदी थाना के एएसआई ने बताया कि घायल कैंपर ड्राइवर को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। लड़की को उसके परिजन वापस लेकर चले गए। दोनों पक्षों ने सोमवार रात मामला दर्ज कराया है।
लड़की भगाने के लिए किराए पर ली थी गाड़ी
घायल ड्राइवर के अनुसार युवकों ने किराए पर कैंपर ली थी। उसे लड़की भगाने के संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं थी। वो बस उनके इंस्ट्रक्शन को फॉलो कर रहा था। लड़की के गाड़ी में बैठते ही उसके परिजन भी आ गए। उनके आते ही दोनों युवक भाग गए। ऐसे में उन्होंने लाठी-डंडे से मुझपर हमला कर दिया। वहीं, अपनी कैंपर से मार-मारकर मेरा कैंपर भी तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार लड़की से भाई को ये बात पता थी कि बहन भागने वाली है। दरअसल, उसने अपनी बहन का फोन अपने फोन से कनेक्ट कर रखा था और उसके पल-पल की अपडेट रख रहा था। सोमवार को उसने उसे चाय बनाने को कहा था। लेकिन मौका मिलते ही वो फरार हो गई। दो किमी पैदल चलकर वो गाड़ी तक पहुंची, लेकिन परिजनों ने उसे पकड़ लिया।