राजस्थान के करौली जिलें में एक ढाबे पर थूकने को लेकर हुए मामूली विवाद में दो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि एक की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
थूकने को लेकर हुआ विवाद: दरअसल करौली जिले में कलेक्ट्रेट के पास एक ढाबे पर दो बदमाश खाना खाने आए थे लेकिन उन्होंने ढाबे के अंदर थूकना शुरू कर दिया। इसे देख ढाबा मालिक ने इसका विरोध किया। जिस पर बदमाशों को गुस्सा आ गया और उन्होंने ढाबे पर फायरिंग करनी शुरु कर दी। फायरिंग के दौरान ढाबे पर काम करने वाले एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ढाबा संचालक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
Hindi News Today, 06 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
आईजी ने अस्पताल पहुंच जाना हालचाल: इस घटना की जानकारी होने के बाद भरतपुर संभाग आईजी लक्ष्मण गौड़ करौली चिकित्सालय पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल का हालचाल जाना और परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान आईजी के साथ अस्पताल में एएसपी रविंद्र सिंह, डीएसपी बाबूलाल मीणा, थाना अधिकारी नरेंद्र पारीक मौजूद रहे।
सीने में गोली लगने से मौत: बता दें कि इस फायरिंग में ढाबा पर खाना खा रहे सायपुर निवासी सौरभ चतुर्वेदी के सीने पर गोली लग गई। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि ढाबा संचालक नमो नारायण का इलाज अस्पताल में चल रहा है।