दिल्ली अनाज मंडी अग्निकांड में 43 की मौत, केजरीवाल-मोदी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान; फैक्ट्री मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
fire breakout delhi: राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल 35 लोगों की मरने पुष्टी हो चुकी है।

Fire breakout delhi: AAP सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि यदि कोई फैक्ट्री किसी घर में अवैध रूप से चल रही थी, तो इसे बंद करने की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की थी। एमसीडी ने फैक्ट्री को कैसे चलने दिया? दिल्ली फायर सर्विस ने स्पष्ट किया है कि उसने कारखाने को अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं दिया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये दिए गए हैं। पीड़ित लड़की की बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आवास योजना के तहत परिवार को मकान दिया जाएगा और मौजूदा मकान को पक्का किया जाएगा। लड़की की बहन को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी। घर पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।
राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 43 लोगों की मरने पुष्टी हो चुकी है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरिवाल ने मरने वालों को 10 लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है। साथ घायलों को 1-2 लाख रुपये इलाज के खर्च के साथ दिए जाएगे।
Hindi News Today, 07 December 2019 LIVE Updates: बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
हैदराबाद एनकाउंटर: तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार (06 दिसंबर) को कहा कि हैदराबाद कांड के दो आरोपियों ने सुबह हथियार छीनने के बाद पुलिस पर गोलियां चलायी, जिसके बाद पुलिस ने ‘जवाबी’ गोलीबारी की। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपियों में एक ने पहले गोली चलायी। वारदात स्थल पर पुलिस की जो टीम उन्हें लेकर वहां गयी थी, उनपर भी ईंट-पत्थरों से हमला किया गया।
Highlights
पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये दिए गए हैं। पीड़ित लड़की की बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आवास योजना के तहत परिवार को मकान दिया जाएगा और मौजूदा मकान को पक्का किया जाएगा।
कोलकाता शहर के तोपसिया इलाके में मा फ्लाईओवर पर चार पहिया वाहन के मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से उस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हुई। मोटरसाइकिल सवार पार्क सर्कस से पुलिस ट्रेंनिग स्कूल इलाके जा रहा था।
दिल्ली के फैक्ट्री में आग लगने की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आधार पर हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड पर रविवार सुबह अनाज मंडी में भीषण आग लग गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और बिना किसी देरी के आग को काबू में करने की कोशिश शुरू की। हालांकि इस मामले में करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल इलाके में लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।
पलामू जिले के चैनपुर सामुदायिक अस्पताल में शनिवार (07 दिसंबर) को एक 30 वर्षीय महिला ने एक साथ चार बच्चियों को जन्म दिया। हालांकि इनमें से एक बच्ची की जन्म के आधे घंटे के बाद ही मृत्यु हो गई। पलामू के सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि चैनपुर प्रखंड के पिंडरा गांव की संजय भुइयां की पत्नी रीता देवी ने एक साथ चार बच्चियों को सामान्य प्रसव से जन्म दिया। उन्होंने बताया कि चारो नवजात का वजन सामान्य से कम था। इनमें से एक बच्ची अस्वस्थ थी जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने न्याय की महत्ता को रेखांकित करते हुए शनिवार (07 दिसंबर) को कहा कि सभी के लिए न्याय सुलभ होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि क्या हम, सभी के लिए न्याय सुलभ करा पा रहे हैं?’ इसके साथ ही उन्होंने न्याय प्रक्रिया के खर्चीला होते जाने की बात भी की। राजस्थान उच्च न्यायालय के नये भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोविंद ने कहा, ‘पुराने समय में, राजमहलों में न्याय की गुहार लगाने के लिए लटकाई गई घंटियों का उल्लेख होता रहा है। कोई भी व्यक्ति घंटी बजाकर राजा से न्याय पाने के लिए प्रार्थना कर सकता था। क्या आज कोई गरीब या वंचित वर्ग का व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर यहां आ सकता है?’
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 सीटों में से 18 पर मतदान शनिवार (07 दिसंबर) की दोपहर तीन बजे सम्पन्न हो गया। झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चैबे ने बताया कि प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार इन 18 सीटों पर 59.27 प्रतिशत मतदान हुआ। जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम सीट पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इस चरण में जमशेदपुर पूर्वी सीट पर सबकी नजरें टिकी हैं, जहां राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ उनकी ही सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे सरयू राय चुनाव लड़ रहे हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (07 दिसंबर) को कहा कि भारत की कोई अतिरिक्त क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाएं नहीं हैं लेकिन उन्होंने सशस्त्र बलों से पाकिस्तान के खिलाफ चौकन्ना रहने को कहा जो ‘आतंकवाद की सरकारी नीति पर चलता है।’ यहां भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए सिंह ने सशस्त्र बल में शामिल हुए कैडटों से शनिवार को सेवा एवं शांति का संदेश दुनिया तक ले जाने लेकिन साथ ही पाकिस्तान जैसे पड़ोसी से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा।
इंदौर, छह दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की प्रमाणित कॉपी हासिल करना आवेदकों के लिए बेहद आसान हो गया है, क्योंकि अब उन्हें ये न्यायिक दस्तावेज ऑनलाइन भी मुहैया कराए जायेंगे। उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक देश भर में पहली बार किसी उच्च न्यायालय ने यह हाईटेक व्यवस्था शुरू की है जिससे पक्षकारों, वकीलों और आम लोगों को खासी सुविधा होगी। विज्ञप्ति के मुताबिक मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एके मित्तल ने इस न्यायालय की इंदौर पीठ में बृहस्पतिवार को एक खास सॉफ्टवेयर की औपचारिक शुरुआत की।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार (07 दिसंबर) की सुबह वायु गुणवत्ता ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में पायी गई। शहर में सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 दर्ज किया गया जबकि शुक्रवार को शाम चार बजे एक्यूआई 404 के साथ यह ‘गंभीर’ श्रेणी में था।
उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मौत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए कहा कि मुकदमे को त्वरित अदालत में चलाकर अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव पीड़िता के सन्दर्भ में कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, उसकी मौत अत्यंत दुखद है। उनके द्वारा परिवार के प्रति पूरी संवेदना व्यक्त की गयी। सभी अपराधी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। मामले को त्वरित अदालत में ले जाकर कड़ी सजा दिलाएंगे।’
आईएनएक्स मीडिया घोटाले में 106 दिनों के बाद जमानत पर रिहा हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शुक्रवार (06 दिसंबर) को आरोप लगाया कि झारखंड की डबल इंजन सरकार ने अपने कुशासन से कर्जा दोगुना कर 85 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचा दिया। चिदंबरम ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘झारखंड का कर्जा 2014-15 के 43000 करोड़ रुपए से दोगुना होकर 2018-19 में 85000 करोड़ रुपए हो गया। हर झारखंडी पर वर्ष 2014 की तुलना में आज दोगुना कर्ज है।’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि उच्च न्यायालय में 29 न्यायाधीशों के पद खाली हैं, जिसके चलते मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। गहलोत ने संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जताई कि उच्चतम न्यायालय राजस्थान उच्च न्यायालय में रिक्त पदों को भरने को प्राथमिकता देगा जिससे राजस्थान वासियों को लाभ मिले। उन्होंने कहा, ‘वह खुश हैं कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजस्थान उच्च न्यायालय के नए भवन का उद्घाटन करने जोधपुर आ रहे हैं।' उन्होंने कहा, ‘राज्य सरकार ने भवन बनाने में पूरी दिलचस्पी ली। राष्ट्रपति कल इस इमारत का उद्घाटन करेंगे।'
दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस स्थित एनबीसीसी की इमारत में शुक्रवार (06 दिसंबर) की देर रात आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रात साढे 12 बजे आग पर काबू पाया गया। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना रात 9.47 बजे मिली जिसके बाद कुल 25 दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए रवाना किया गया था।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने शुक्रवार को कहा कि 2014-15 से अब तक गर्भपात के 61 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। मंत्री ने यह भी कहा कि गैरकानूनी ढंग से कराए गर्भपात के आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के पास उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2014-15 से अब तक गर्भपात कराने के 61, 29, 333 मामले दर्ज हुए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर यहां बीआईटी चॉल के जिस मकान में दो दशक से ज्यादा समय तक रहे थे उसे राष्ट्रीय स्मारक में बदला जाएगा । आंबेडकर की 63 वीं पुण्यतिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) पर ठाकरे सुबह मध्य मुंबई में परेल स्थित बीआईटी चॉल के आवास पर गए ।
महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के चार आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस किसी भी परिस्थिति में पीट-पीटकर हत्या करने वाली भीड़ की तरह व्यवहार नहीं कर सकती। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह मुठभेड़ महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में पुलिस की नाकामी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की गई है।
पीस पार्टी के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब ने कहा कि हमारी पार्टी ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की समीक्षा करने के लिए एक याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या केस पर फैसला सबूत के आधार पर नहीं दिया गया।
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल पचमढ़ी में स्थित भारतीय सेना के एक शिविर की चौकी पर तैनात संतरियों को गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दो अज्ञात बदमाश झांसा देकर उनकी दो रायफल और 20 ंिजदा कारतूस लेकर फरार हो गये। बदमाशों की तलाश में मध्यप्रदेश पुलिस ने चारों ओर नाकेबंदी करने के साथ ही प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित किया है।
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के पास से 2 हथियार भी बरामद हुए हैं। उनकी डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है। सीन रीकंस्ट्रक्शन के लिए जेल से इनको लाया गया था। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर हमले की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में ढेर किये गए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि समाज के वंचित वर्ग को आगे बढ़ाने के बाबा साहेब आंबेडकर के सपने की दिशा में असली काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं और हम उस काम को आगे बढ़ा रहे हैं।
कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने तेलंगाना मुठभेड़ पर कहा कि यह गलत है और इसका समर्थन नहीं किया जा सकता है। पुलिस अपने हाथों में कानून ले रही है और इसका मजाक नहीं बनाया जा सकता है। पूछताछ की जानी चाहिए। सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग एनकाउंटर का समर्थन कर रहे हैं, यह सही नहीं है। यहां तक कि लिंचिंग का भी समर्थन करते हैं।
कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस) के ऐलान पर नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ लोगों ने असम की सड़कों पर प्रदर्शन किया। केएमएसएस का कहना है कि यदि संसद में विधेयक पास होता है तो वे उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।
हैदराबाद में वह स्थान जहां दरिंदगी हुई थी अभी भी चारों आरोपियों के शव पड़े हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर अभी भी चारों की डेडबॉडी मौजूद हैं, शीघ्र ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा है।
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्नाव केस की पीड़िता 95% जल चुकी है, देश में क्या चल रहा है? एक तरफ भगवान राम मंदिर बनाया जा रहा है और दूसरी तरफ सीता मैया को आग लगाई जा रही है।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता कानुमुरु रघु राम कृष्ण राजू ने तेलंगाना मुठभेड़ पर कहा कि वे गोली मारकर हत्या के लायक थे। भगवान दयालु हैं कि उन्हें गोली मार दी गई, यह एक अच्छा सबक है। उन्होंने भागने की कोशिश की और वे मारे गए। किसी भी एनजीओ को इसका विरोध नहीं करना चाहिए और यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे राष्ट्र-विरोधी हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को संविधान निर्माता बी. आर. आम्बेडकर को उनकी 63वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माताओं में से एक आम्बेडकर का जन्म दिल्ली में 1956 में हुआ था। मोदी ने आम्बेडकर की याद में एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने वाले पूज्य बाबासाहेब को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर कोटि-कोटि नमन। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ उन्होंने संविधान के रूप में देश को अद्वितीय सौगात दी, जो हमारे लोकतंत्र का आधारस्तंभ है। कृतज्ञ राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।’’ मोदी ने वीडियो में कहा, ‘‘ पूजनीय बाबा साहेब आम्बेडकर ने हमें इतना व्यापक और विस्तृत संविधान दिया, वह आज भी ‘टाइम मैंनेजमेंट’ और ‘प्रोडेक्टिवटी’ का एक उदाहरण है।
हैदराबाद कांड को लेकर अनशन पर बैठी स्वाति मालीवाल ने चारों आरोपियों की मौत के बाद भूख हड़ताल खत्म कर दी है। उन्होंने कहा कि रेपिस्ट भागेंगे तो उनका एनकाउंटर ही किया जाएगा।
गुजरात पुलिस स्वयंभू बाबा नित्यानंद का पता लगाने के लिए इंटरपोल से उसके खिलाफ ‘ब्यू कॉर्नर नोटिस’जारी करने की मांग करेगी। नित्यानंद के खिलाफ अपहरण और गैरकानूनी तरीके से किसी को रोक के रखने के मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस ने राज्य अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को इस संबंध में बृहस्पतिवार को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा,‘‘इंटरपोल से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की मांग करने के लिए सीआईडी नोडल एजेंसी होती है। हमने नित्यानंद का पता लगाने के लिए नोटिस जारी करने के संबंध में सीआईडी को पत्र भेजा है।’’
देश के पूर्व गृहमंत्री एवं वित्त मंत्री पी चिदंबरम झारखंड विधानसभा चुनावों में द्वितीय चरण के चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार को यहां विपक्षी गठबंधन के समर्थन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने आज यहां एक बयान जारी कर यह सूचना दी। उन्होंने बताया कि कल दोपहर साढ़े बारह बजे पी चिदंबरम यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। उससे एक दिन पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी थी। इस विधेयक में धार्मिक उत्पीड़न के चलते पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आये गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान है।
बांग्ला सिनेमा की एक फिल्म अभिनेत्री ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पिछली रात साल्ट लेक इलाके में अज्ञात युवाओं ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने यह जानकारी दी है। बिधान नगर (उत्तर)पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में अभिनेत्री ने कहा कि कल रात जब वह साल्ट लेक स्थित अपने घर लौट रही थी तब कार सवार कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। उसने कहा कि बदमाशों ने उल्तादंगा क्रॉसिंग से उसका पीछा किया और बाद में उसकी कार को ओवरटेक कर लिया।