राजस्थान में बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें कन्हैया लाल के परिवार को आर्थिक मदद की पेशकश करने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भेजने वाले शख्स ने चिट्ठी में लिखा है कि, ‘तुम बहुत बड़े नेता बन रहे हो, किरोड़ी लाल मीणा अब तुम्हारा नंबर है।’
बता दें कि, भाजपा के निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पिछले महीने उदयपुर के धन मंडी थाना क्षेत्र में दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी गई थी। कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दो आरोपियों ने रियाज अटारी और गौस मोहम्मद ने दुकान में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था और फिर इस हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।
इस घटना के बाद ही भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि वह उदयपुर में मारे गए दर्जी के परिवार के भरण-पोषण के लिए अपने एक महीने के वेतन से उनकी मदद करेंगे। अब धमकी मिलने के बाद मीणा ने दावा किया है इसी के चलते उन्हें चिट्ठी भेजकर धमकी दी गई है। मीणा ने इस संबंध में राजस्थान के सीएम और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र लिखकर व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि, “कादिर अली नाम के कुछ जिहादी मुझे पसंद नहीं करते और वह नहीं चाहते कि मैं उदयपुर में जिहादियों का शिकार हुए दर्जी कन्हैया लाल के परिवार को एक महीने का वेतन उनकी मदद के लिए दूं।
भाजपा के राज्यसभा सांसद मीणा ने कहा कि उसने (कादिर अली) मुझे जान से मारने की धमकी दी है। मैंने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पत्र भी लिखा है।
चिट्ठी द्वारा धमकी मिलने के बाद मीणा द्वारा अपने बयान में कहा गया है कि “मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। मैं लगातार जिहादियों और राजनीतिक शक्तियों का पर्दाफाश करूंगा जो उन्हें आश्रय देते हैं। भले ही मेरी जान क्यों न चली जाए।”