देश के रायसेन में धान चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने कथित रूप से एक शख्स को निर्वस्त्र कर पीटा। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात रायसेन के दशहरा मैदान में हुई। पुलिस की अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) प्रतिभा शर्मा ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तलाश शुरू कर दी है।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने पीड़ित की पिटाई करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शर्मा ने बताया कि शख्स के खिलाफ चोरी के आरोपों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान बेचने लाए किसानों ने कहा कि उनकी उपज चोरी हो गई, लेकिन वे किसी की पिटाई में शामिल नहीं हैं।

आस-पास के लोगों ने क्या बताया?

वायरल वीडियो में कुछ लोग एक निर्वस्त्र शख्स की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं, उस पर धान की बोरियां चोरी करने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों को यह दावा करते हुए सुना गया कि पीड़ित को दूसरी बार चोरी करते हुए पकड़ा गया।

नोट- शख्स की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए इस वीडियो को हम आपके साथ शेयर नहीं कर सकते हैं।

Ghaziabad News: 50 साल के ‘फूफा’ पर शादी का प्रेशर बना रही थी 25 साल की भतीजी, अधेड़ ने पार्क बुलाकर कर दिया कांड, 5 सालों का था रिश्ता