बिहार के पूर्णिया जिले की पुलिस ने बहुचर्तित रुखसार हत्याकांड का खुलासा किया है। रुखसार ने जिस मंगेतर पर भरोसा कर अपना सब कुछ सौंप दिया था पुलिस के मुताबिक, वहीं मंगेतर रुखसार का कातिल निकला है। इस मामले में साजिशकर्ता रुखसार का मंगेतर जीशान अली, शूटर इरशाद और नीरज चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मंगेतर ने कराई थी हत्या: पूर्णिया जिले के एसपी के अनुसार, 9 जून को डगरुआ थाना इलाके में दिन दहाड़े रुखसार को कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने जांच के दौरान पाया कि उसका मंगेतर व प्रेमी जीशान अली ने ही बेगूसराय के शूटर इरशाद और नीरज चौधरी को सुपारी देकर दिन दहाड़े हत्या करवाई थी।
Hindi News Today, 04 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
सुपारी देकर कराई थी हत्या: इस वारदात को अंजाम देने के बाद से इरशाद नेपाल भाग गया था लेकिन नेपाल पुलिस के सहयोग से पूर्णिया पुलिस ने इरशाद और नीरज को जोगबानी नेपाल बार्डर से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हत्या का खुलासा होने के बाद जीशान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि रुखसार उस पर जल्द शादी करने का दबाव बना रही थी। साथ ही वह महंगे सामान खरीदने की शौकीन थी जिससे तंग आकर वह रुखसार से शादी नहीं करना चाहता था। इसी वजह से उसने शूटर को सुपारी देकर, गोली मरवाकर रुखसार की हत्या करा दी।
https://youtu.be/26BBARdnZHQ
शूटर पर कई मामले है दर्ज: पूर्णिया एसपी ने बताया कि इरशाद उर्फ अन्ना ने 2009 में एक आईटीआई कॉलेज के प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा इरशाद और नीरज पर कई हत्या के मामले दर्ज हैं। रुखसार प्रवीण की हत्या के एक साल पहले ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था।

