पंजाब में एक महिला ने अपने बेटे को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे शक था कि उसका बेटा अपनी दादी से ज्यादा प्यार करता है। चौंकाने वाला यह मामला जालंधर जिले का है। बताया जा रहा है कि 6 साल के मासूम बेटे को छुरा घोंपने के बाद 30 साल की कुलविंदर कौर ने सुसाइड करने के इरादे से छत से छलांग लाग दी। शाहकोट सब-डिवीजन के सोहर जागिर गांव में यह घटना सोमवार की रात हुई है।
शाहकोट के उप पुलिस अधीक्षक पियारा सिंह ने बताया कि छत से कूदने के बाद महिला को गहरी चोट लगी है और उनका इलाज नाकोदर स्थित सिविल अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।
विस्तृत जानकारी के मुताबिक कुलविंदर के पति इटली में काम करते हैं। गांव में कुलविंदर अपनी सास चरणजीत कौर और बेटे के साथ रहती है। डीएसपी के मुताबिक महिला इस बात से नाराज रहती थी कि उसका बेटे अपने दादा-दादी के साथ ज्यादा वक्त बिताता था। खासकर यह लड़का अपनी दादी के पास ज्यादा रहता था।
बीते सोमवार को रात का खाना खाने के बाद यह बच्चा अपने दादा-दादी के पास चला गया। इस बात से गुस्साई कुलविंदर ने रसोईघर में रखा चाकू उठा लिया और कमरे में जाकर उसपर चाकू से 2 बार हमला किया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर उसके दादा-दादी मौके पर पहुंच गए। कमरे में बच्चे को खून से सना देख वो दंग रह गए। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लाया गया लेकिन लड़के ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद कुलविंदर घर की छत पर चली गई और उसने वहां से नीचे छलांग लगा दी। हालांकि छत से कूदने के बाद कुलविंदर जिंदा बच गई। इस मामले में पुलिस ने कुलविंदर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि महिला का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद महिला के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
