पंजाब के संगरूर जिले के एक गांव में बिल बांटने गए राज्य सरकार के जल विभाग के एक अधिकारी की स्थानीय लोगों ने पिछले महीने जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में  पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार ( 1 जुलाई) को इसकी जानकारी दी।

लोगों ने कर दी पिटाईः पुलिस अधिकारी  ने बताया कि 16 जून (रविवार) को लाभ सिंह (57) मलेरकोटला के बिशनगढ़ गांव में पानी का बिल बांटने गए हुए थे। इस दौरान वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उनकी कथित रूप से उन पर हमला करते हुए उनकी पिटाई कर दी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां रविवार ( 30 जून) को उनकी मौत हो गई।
National Hindi News, 02 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

हत्या का मामला किया गया दर्जः पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोहर लाल नामक व्यक्ति और उसके परिजनों के साथ बहस के बाद उन पर हमला हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मलेरकोटला के पुलिस उपाधीक्षक योगी राज ने बताया कि उस वक्त मनोहर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और उसकी मौत के बाद उनके खिलाफ  हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मनोहर लाल को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास अभी भी जारी हैं।