पंजाब में भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा पर हमला किया गया है। होशियारपुर जिले में टॉल बूथ से गुजरते वक्त उनकी गाड़ी पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से हमला किया। इस हमले में अश्वनी शर्मा की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि अश्वनी शर्मा इस हमले में बाल-बाल बच गए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि पंजाब बीजेपी अध्यक्ष की गाड़ी पर कुछ लोग लगातार लाठी-डंडे से हमला कर रहे हैं। इधऱ इस हमले के बाद अश्वनी शर्मा ने राज्य की कैप्टन अमरेंद्र सिंह सरकार पर हमला कराने का आऱोप मढ़ दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष की Toyota Innova कार में तोड़फोड़ के बाद उनके समर्थकों ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है। घटना के बारे में राज्य भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘जब टॉल प्लाजा के नजदीक मुझपर हमला हुआ तब मेरे अंगरक्षकों ने किसी तरह मुझे बचाया।’ बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष की कार पर यह हमला नाराज किसानों ने किया है। इसपर अश्वनी शर्मा ने कहा कि ‘जिन रास्तों को किसानों ने ब्लॉक कर रखा है आखिर वहां पुलिस की तैनाती क्यों नहीं की गई है? किसानों को भी यह मालूम होने चाहिए कि कुछ असामाजिक तत्व ऐसा कर उनके प्रदर्शन को भी गलत दिशा में ले जा रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि ‘पंजाब में किसानों ने हमारे कुछ नेताओं के घर को चारों तरफ से घेर रखा है और पुलिस किसानों को ही सपोर्ट कर रही है।’ अश्वनी शर्मा ने पंजाब सरकार पर बीजेपी नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाया है।
इधर इन आरोपों पर सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने कहा कि ‘पंजाब बीजेपी चीफ पर हुए हमले में कांग्रेस के शामिल होने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है। अश्वनी शर्मा और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं को इस तरह की सियासी बयानबाजी से बचना चाहिए…पंजाब के सीएम ने इस घटना की निंदा की है और राज्य के पुलिस चीफ को मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।’
बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अश्वनी शर्मा जालंधर से मीटिंग में भाग लेने के बाद वापस पठानकोट जा रहे थे उसी वक्त टांडा में पड़ने वाली एक टोल प्लाजा पर उनपर हमला किया गया। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में बीजेपी नेता की गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया है। हमले की सूचना मिलते ही डीएसपी टांडा दलजीत सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
आपको बता दें कि संसद से पारित कराए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब में किसान कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां कई सड़क और रेलवे रूट को किसानों ने बाधित कर रखा है। किसानों के प्रदर्शन की वजह से कोयला और पेट्रोलियम उत्पादों की सप्लाई पर असर पड़ा है।

