पंजाब के होशियारपुर में शनिवार सुबह एक पुलिस थाने में एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) सतीश कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एएसआई ने एक सुसाइड नोट और एक वीडियो में थाना प्रभारी (एसएचओ) पर उसे अपमानित करने का आरोप लगाया है।

ASI ने की आत्महत्या

होशियारपुर में मृतक एएसआई की पहचान सतीश कुमार के रूप में हुई, जबकि एसएचओ की पहचान टांडा ओंकार सिंह के रूप में हुई, जिन्होंने कुमार के दावों को “निराधार आरोप” बताया। ओंकार सिंह ने यह भी कहा कि एएसआई वर्दी में नहीं थे और इसी के चलते मैंने उनसे सवाल पूछा था। मृतक ASI सतीश कुमार हरियाना थाने में मुंशी (रिकॉर्ड कीपर) के पद पर तैनात थे।

सुसाइड नोट में ASI ने लगाए गंभीर आरोप

सुसाइड नोट के मुताबिक, शुक्रवार की रात वह थाने के क्वार्टर में थे, तभी एसएचओ आए और उसके साथ मारपीट की गई। कुमार ने आगे आरोप लगाया कि ओंकार सिंह का व्यवहार सभी पुलिसकर्मियों के लिए गंदा रहता था। कुमार ने नोट में दावा किया कि पहले भी इस तरह के अपमान के कारण एक पुलिसकर्मी आत्महत्या कर चुका है। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद कुमार को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सुसाइड नोट के अलावा वीडियो में बयां किया दर्द

बताया गया है कि कुमार को खुद को मारने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने टांडा पुलिस थाना प्रभारी (एसएचओ) पर दुर्व्यवहार करने और तंग करने का आरोप लगाया। वीडियो में कुमार को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मुझसे बेवजह सवाल किए गए और प्रताड़ित किया गया। इस घटना के बाद कुमार के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया था और मामले की जांच चल रही है।

SSP का एक्शन, कही निष्पक्ष जांच की बात

इस मामले में होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सरताज सिंह चहल ने पुलिस अधीक्षक (जांच) के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए हैं। ट्वीट किए गए एक वीडियो मैसेज में एसएसपी ने कहा कि उन्होंने आरोपी एसएचओ को पुलिस लाइन भेज दिया है और मृतक के परिवार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उन्होंने मृतक कुमार के परिवार को आश्वासन देने के साथ अन्य पुलिसकर्मियों से भी निवेदन करते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई भी समस्या है तो वह सीधे आकर मुझसे मिले।