Pune Crime News: पुणे सिटी पुलिस ने मंगलवार को पुणे के बुधवार पेठ इलाके में एक वेश्यालय से सात बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने बांग्लादेश की एक नाबालिग लड़की को बचाकर देह धंधे से बाहर निकाला। एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुणे सिटी पुलिस अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा सेल की एक टीम ने मंगलवार को बुधवार पेठ में एक वेश्यालय पर छापा मारा था।

घुसपैठियों के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत FIR

छापेमारी के दौरान पुलिस ने नाबालिग लड़की छुड़ाने के अलावा अवैध रूप से सीमा पार कर आए बांग्लादेश की पांच महिलाओं और दो पुरुषों को भी पकड़ा। पुलिस ने बांग्लादेश की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को भी वेश्यालय से बचाया। पुलिस ने कहा कि सभी सातों घुसपैठियों ने हाल ही में पश्चिम बंगाल सीमा के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। उनके खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम और विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

बांग्लादेश का देह व्यापार एजेंट नाबालिग लड़की को नौकरी के वादे पर फुसलाकर लाया

पुणे सिटी पुलिस अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भरत जाधव ने कहा, “बांग्लादेश के एक देह व्यापार एजेंट ने नाबालिग लड़की को ब्यूटी पार्लर में नौकरी दिलाने का वादा कर फुसलाया था। वह उसे 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल सीमा के रास्ते अवैध रूप से कोलकाता लाया और उसे 2 लाख रुपये में एक सेक्स रैकेट चलाने वाले को बेच दिया। इसके बाद रैकेटियर ने लड़की को पुणे के एक वेश्यालय में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया।”

नाबालिग लड़की को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने नाबालिग लड़की को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस मामले में पुणे के फरासखाना पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 370, 370 (ए), 363, 366 (ए), 344, 34 और अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम (PITA) की धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। बांग्लादेशी घुसपैठिए को लेकर उच्चायोग को भी लिखे जाने की कार्रवाई की जा रही है।

पुणे के Google ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा कॉलर | Video