महाराष्ट्र के पुणे में एक 22 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर गैंगस्टर गजानन मार्ने के बेटे प्रथमेश पर बलात्कार के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। गैंगस्टर गजानन मार्ने का बेटा प्रथमेश हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हुआ था। छात्रा की शिकायत पर मामला सिंहगढ़ रोड थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रथमेश अभी फरार है लेकिन उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए सिंहगढ़ रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक युसूफ शेख ने कहा कि प्रथमेश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के बलात्कार, आपराधिक धमकी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 22 वर्षीय छात्रा की शिकायत के मुताबिक, आरोपी प्रथमेश से उसकी जान-पहचान दोनों के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए साल 2020 में हुई थी।
सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया कि अगस्त 2020 से मार्च 2022 के बीच आरोपी प्रथमेश उसे खड़कवासला, राजगढ़ समेत कई जगहों के होटलों में ले गया था। इसके बाद मुलशी के एक फार्महाउस में आरोपी ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। साथ ही शिकायत में छात्रा ने आरोप लगाया है कि मुलशी फॉर्महाउस में आरोपी ने उसका एक वीडियो शूट किया था।
प्रभारी निरीक्षक युसूफ शेख के अनुसार, आरोपी प्रथमेश ने छात्रा को धमकी दी थी कि, यदि वह इस मामले में पुलिस या किसी से भी शिकायत करेगी तो इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। कई दिनों तक छात्रा इस धमकी से डरी रही लेकिन फिर उसने पुलिस को मामले में जानकारी दे दी। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने सिंहगढ़ रोड थाने में मामला दर्ज कर आरोपी के धरपकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी है।
नवीनतम पुलिस रिकार्डों के अनुसार, पुणे व आसपास के इलाकों में 11 कुख्यात संगठित अपराध समूह सक्रिय हैं, जिनमें से एक गिरोह गैंगस्टर गजानन मार्नें का है। फिलहाल, अपने आपराधिक मामलों के चलते गैंगस्टर गजानन मार्नें जेल की सलाखों में कैद है। बताया गया है कि आरोपी प्रथमेश कुछ समय पहले ही अपनी मां जयश्री के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हुआ था।