देश के केंद्र शासित प्रदेशों में से एक पुडुचेरी के कराईकल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने बेटे के दोस्त को जूस में जहर दिया। हत्या के पीछे दोनों बच्चों के बीच क्लास में नंबरों और रैंक के लिए चल रहे कॉम्पीटिशन को कारण बताया जा रहा है। इस घटना में अस्पताल में भर्ती 13 साल के बच्चे ने शनिवार, 4 सितंबर को दम तोड़ दिया। इस घटना में जिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कराईकल के प्राइवेट स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ने वाला बाला मणिकंदन अपने स्कूल के एन्यूअल डे रिहर्सल से लौटने के बाद कुछ अजीब सा महसूस कर रहा था। घर में जब उसकी मां ने उससे पूछा कि क्या उसने स्कूल में कुछ खाया है? ऐसे में उसने अपनी मां से कहा था कि स्कूल में उसे गार्ड ने जूस दिया था, तभी से उसकी हालत ठीक नहीं है।
इस वाकये के बाद बाला को कराईकल के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था। जब उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने पूछा कि चौकीदार ने उसे जूस क्यों दिया, तो उसने कहा कि एक महिला उसके पास आई और उसे जूस की दो बोतलें सौंप दीं। पूछने पर महिला ने बताया कि यह जूस की बोतलें बाला के घर से आईं हैं।
बाला मुकुंदन के माता-पिता ने जब इस सिलसिले में स्कूल के सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें एक महिला चौकीदार को जूस देती नजर आई। बाद में, उसकी पहचान बाला के सहपाठी अरुल मैरी की मां सगयारानी विक्टोरिया के रूप में हुई। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी की पुष्टि हो जाने के बाद बाला के माता-पिता और रिश्तेदारों ने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके कारण पुलिस ने सगयारानी विक्टोरिया को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में प्रारंभिक जांच के अनुसार, सगयारानी ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसके बेटे अरुल मैरी और बाला के बीच अंक और क्लास में रैंक हासिल करने को लेकर प्रतिस्पर्धा (Competition) चल रही थी, जिसके कारण उन दोनों के बीच अक्सर छोटे-मोटे झगड़े होते थे। इस घटना में बाला मुकुंदन की शनिवार को मौत हो गई, हालांकि मामले में आगे की जांच जारी है।