पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में नाबालिग हिंदू लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसके विरोध में कनाडा में प्रदर्शन हो रहे हैं। कनाडा में सिंधी समुदाय के लोगों ने मिसिगुआ सेलिब्रेशन स्क्वायर के पास जमा होकर पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्म परिवर्तन कराने के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कनाडा में तीन महीनों के अंदर इस समुदाय के लोग दूसरी बार ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी लगातार जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों के मुताबिक पाकिस्तान में कई हिंदू लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है और इसकी आड़ में इन लड़कियों को अगवा कर उनके साथ दुष्कर्म भी किया जा रहा है। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथ में एक तख्ता भी था जिसमें पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की गई है। इससे पहले अप्रैल के महीने में भी ऐसा ही प्रदर्शन कनाडा में हुआ था। उस वक्त दो हिंदू लड़िकयों को उनके घर से अगवा कर उनका धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप भी लगा था। इस मामले में भारत ने भी पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को लिखित रुप से अपनी चिंताओं से अवगत कराया था। भारत ने लिखित रुप से मांग की थी कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार वहां अल्पसंख्यकों पर हो रही ज्यादती के खिलाफ अविलंब कार्रवाई करे।
‘नेशनल डेली’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उस वक्त पिछड़ी जाति से आने वाली दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण 21 मार्च को कर लिया गया था। इसके बाद जबरदस्ती इनका धर्म परिवर्तन कराया गया था। मानवाधिकार से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भी एक ऐसी ही रिपोर्ट में बताया था कि सिंध प्रांत में लड़कियों के अपहरण और जबरदस्ती उनके धर्मांतरण के मामले काफी बढ़े हैं। इस रिपोर्ट में ऐसी कई घटनाओं का जिक्र भी किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि इसी साल जनवरी के महीने में 16 साल की एक हिंदू लड़की का जबरन अपहरण किया गया था और जबरदस्ती उसकी शादी एक मुस्लिम युवक से कराई गई थी। इससे पहले जून 2017 में भी एक नाबालिग हिंदू लड़की की शादी मुस्लिम युवक से करा दी गई थी। (और…CRIME NEWS)
