Gaur City Firing: दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम कोई भी वारदात को अंजाम देकर भाग जाता है। हाई सिक्योरिटी वाली पॉश इमारतें भी सुरक्षित नहीं रहीं। दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार (3 अक्टूबर) की शाम एक ऐसी ही वारदात सामने आई। यहां बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर सोसाइटी के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटनाः गुरुवार शाम करीब 7 बजे हुई फायरिंग की यह पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना गौर सिटी में जी ब्लॉक के पास छठे एवेन्यू में हुई।

गाड़ी से निकलते ही हुआ हमलाः यहां अपनी गाड़ी से हाथ में बैग लेकर बाहर निकले एक प्रॉपर्टी डीलर को दो बदमाशों ने घेर लिया, फिर चंद पलों बाद उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, इस दौरा प्रॉपर्टी डीलर जान बचाने के लिए वहां से भागा। इस दौरान बदमाशों का एक साथी बाइक लेकर तैयार खड़ा था, उसने बाइक स्टार्ट की और तीनों भाग निकले।

National Hindi News, 4 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

पुलिस ने शुरू की जांचः नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पीड़ित और आरोपियों की पहचान सार्वजनिक नहीं हुई है। सुरक्षित समझी जाने वाली सोसाइटी अंदर घुसकर अंजाम दी गई इस वारदात ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एनसीआर में इस तरह की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। कानून को धता बताते हुए अपराधी बेखौफ वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते हैं।